Mahindra की इस धाकड़ कार को आज ही ले आएं अपने घर, यहां ये गाड़ी मिल रही महज 1.5 लाख में, अभी जानें ये धमाकेदार ऑफर

 
Mahindra की इस धाकड़ कार को आज ही ले आएं अपने घर, यहां ये गाड़ी मिल रही महज 1.5 लाख में, अभी जानें ये धमाकेदार ऑफर

Mahindra की कई गाड़ियां भारतीय बाजार में प्रचलित है. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कंपनी की सबसे बेहतरीन और धाकड़ कार के बारे में जिसे देश के युवा भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Mahindra Thar कंपनी की सबसे जबरदस्त कार मानी जाती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस गाड़ी में आपको बेहद ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि एक्स शोरुम कीमत करीब 18 लाख रुपए है. लेकिन इस गजब के ऑफर के जरिए आप भी इसे महज 1.5 लाख रुपए कि कीमत देकर अपने घर ले जा सकते हैं.

ऐसे कर सकते हैं Mahindra Thar को अपने नाम

आपको बता दें कि इस प्लान के तहत Mahindra Thar को सिर्फ 1.5 लाख रुपए अपना बना सकते हैं. यहां पर महिंद्रा थार के सभी मॉडल्स को खरीदने के लिए 5 साल तक 9.8 फीसदी ब्याज दर देनी होगी. चलिए ईएमआई और डाउनपेमेंट आदि के बारे में जानते हैं.

Mahindra की इस धाकड़ कार को आज ही ले आएं अपने घर, यहां ये गाड़ी मिल रही महज 1.5 लाख में, अभी जानें ये धमाकेदार ऑफर
Image Credit- Mahindra

कंपनी ने महिंद्रा थार की एएक्स पेट्रोल एमटी कन्वर्टिबल टॉप की 15,80,474 रुपए कीमत रखी है और इसे खरीदने पर आपको 30,253 रुपए की ईएमआई चुकानी होगी. Mahindra Thar की एलेक्स पेट्रोल एमटीएचहार्ड की कीमत 16,59,156 रुपए है. इसे खरीदने के लिए आपको 1.66 डाउन पेमेंट देनी होगी और 31,578 रुपए की ईएमआई भरनी पड़ेगी.

WhatsApp Group Join Now

कंपनी ने Mahindra थार की एक्स ओ डीजल एमटीएच की कीमत 16,74,904 रुपए रखी है. इसे खरीदने के लिए 1.67 की डाउन पेमेंट और 33,130 रुपए की ईएमआई चुकानी होगी. कंपनी ने महिंद्रा थार एलएक्स डीजल पेट्रोल की कीमत 19,21,644 रुपए है. इसे खरीदने के लिए आपको 1.92 लाख की पेमेंट देनी होगी और 36,580 रुपए की ईएमआई भरनी होगी. महिंद्रा थार को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. बाजार में इस कार का रुतबा है. इसके पेट्रोल एडिशन की कीमत 13.53 रुपए से 15.76 लाख रुपए है जबकि डीजल एडिशन की कीमत 13.89 लाख रुपये से 16.03 लाख रुपए तक की है.

यह भी पढ़ें: Tata Motors ने मार्केट में उतारी अपनी सबसे जबरदस्त गाड़ी, धांसू फीचर्स के साथ अब 15 लोग आसानी से बैठ जाएंगे, अभी जानें डिटेल्स

Tags

Share this story