Budget 2023-24: इलेक्ट्रिक गाड़ियां और साइकिल हुईं सस्ती, अब खरीदना होगा आसान, जानें डिटेल्स
Budget 2023-24: आज देश में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala SItaraman) ने आम बजट (Budget 2023) पेश किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इन्होंने कई चीजों को सस्ता किया है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि ऑटोमोबाइल सेक्टर को बड़ी सौगात मिली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रिक वाहनों और साइकिलों को सस्ता करने का फैसला लिया है. जिसके बाद से ही अब आपको इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicles) को खरीदना और भी आसान हो जाएगा. अब आप अपने लिए कोई भी इलेक्ट्रिक गाड़ी आसनी से खरीद सकते हैं. साथ ही इसके लिए आपको कोई ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे.
Budget 2023-24 Electric Vehicles
आपको बता दें कि वित्त मंत्री बजट में बैटरी पर लगने वाली इम्पोर्ट ड्यूटी में भी छूट प्रदान कराई है. इसीलिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमतों में भी घटौती हो गई है. इसके अलावा इंडस्ट्री फेम-2 सब्सिडी को पांच सालों तक लागू रखने की भी घोषणा की है.
बैटरी पर घटे दाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडस्ट्री को आज के बजट (Budget 2023) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से बैटरी पर लगने वाले इम्पोर्ट ड्यूटी में भी छूट प्रदान कराई है. भारत में बैटरी प्रोडक्शन बड़े लेवल पर शुरू नहीं होता है तब तक सरकार ने बैटरी पर इम्पोर्ट ड्यूटी को कम करने का फैसला लिया है. इससे बैटरी की कीमतें घटेंगी और ईवी की रेट भी कम होंगे. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना चाहते हैं तो अब आपको बेहद कम कीमत में इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीद सकेंगे. साथ ही सरकार इसे खरीदने पर भी सब्सिडी भी प्रदान करा रही है. साथ ही इसे खरीदने के लिए सरकार कई और प्लान्स की घोषणा भी कर सकती है. जिससे लोगों को इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने में काफी आसनी होगी.
यह भी पढ़ें: Budget 2023-24: बजट में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा? जानिए सबकुछ