Bugatti Chiron Sport Car: Bugatti की गाड़ियों के बारे में तो आपने सुना ही होगा. इन गाड़ियों को देश में काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है. लेकिन इसके कीमत ज्यादा होने के कारण ये कार सभी लोगों के पहुंच के बाहर रहती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी ने हालही में अपनी आखिरी पैट्रोल कार Bugatti Chiron Sport को बेच दिया है. इसके साथ ही इस कार की कीमत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि ये कंपनी की आखिरी पैट्रोल वैरिएंट कार बची थी. जिसे कंपनी ने हालही में बेच दिया है. लेकिन अब इसकी कीमत इतनी लग गई की वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है.
Bugatti Chiron Sport Car
आपको बता दें कि बुगाती ने अपनी बुगाती चिरॉन लग्जरी स्पोर्ट कार के आखिरी पेट्रोल मॉडल की बिक्री करने के लिए लगभग 78 करोड़ रुपए की बोली लगायी थी. जो अब तक किसी भी कार की नीलामी के लगायी गयी सबसे अधिक की बोली थी. लेकिन इस कार के शौकीनों के चलते कार के लिए लगने वाली आखिरी बोली के अलावा कंपनी को लगभग 88.23 करोड़ रुपए का अतिरिक्त मुनाफा हुआ.

Bugatti Chiron Sport Features
अब आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. इस कार की टॉप-स्पीड 378 किलोमीटर/घंटा की है. ये कार महज 2.3 सेकंड्स में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और 200 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस कार को 5.5 सेकंड का समय लगता है. वहीं इस कार को 378 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर भी चलाया जा सकता है.
Bugatti Chiron Sport Design
इस कार का लुक भी काफी शानदार दिया गया है. इस कार में कंपनी की 114 साल पुरानी झलक देखी जा सकती है. अर्जेंटीना अटलांटिक कलर में पेश की गयी ये कार एक डिफरेंट प्रोफाइल में देखने को मिलती है. जो इसके अन्य किसी मॉडल से बिलकुल अलग है. वहीं इस कार के निचले हिस्से को खास डिजाइन के साथ कार्बन फाइबर और ब्लू रॉयल कार्बन रंग में पेश किया गया है.
यह भी पढ़ें: Bugatti Chiron Super Sport, दुनिया की सबसे फास्टेस्ट कार, 1600 हॉर्सपावर के साथ किया डेब्यू