Bullet के सपने देखने वालों की मौज, मात्र इतने में मिल रही ये ड्रीम बाइक
Bullet का शौक तो देश में काफी लोगों को है. लेकिन इसकी महंगी कीमत के कारण सभी लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं. इसी को देखते हुए आज हम आपके लिए ऐसी धांसू प्लान लेकर आएं हैं. जिससे आपका भी Bullet चलाने का सपना पूरा हो जाएगी. इसके साथ ही ये धांसू बाइक आपको काफी कम कीमत पर मिल भी जाएगी. जी हां अब आप भी अपनी ड्रीम बाइक को अपने घर ले आ सकते हैं. वो भी बस कुछ ही रुपयों में. दरअसल ये बेहतरीन प्लान सेकेंड हैंड गाड़ीयों में डिल करने वाली ऑनलाइन वेबसाइट पर दिया जा रहा है. इसके साथ ही आप इस बाइक पर फाइनेंस कि सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Royal enfield Bullet कि एक्स शोरुम कीमत करीब 1.25 लाख रुपए है.
यहां मिल रही आपकी ड्रीम बाइक Bullet
आपको बता दें कि ऑनलाइन वेबसाइट पर इस बाइक का 2021 मॉडल बिक्री के लिए पेश किया गया है. यह 2021 मॉडल रॉयल एनफील्ड बाइक 350 सीसी में है. इस बाइक का कलर Gun Metal Grey में है और यह Alloy व्हील में है. इस बाइक को खरीदने के लिए आपको carandbike पर जाना होगा. बाइक की पूरी डिटेल्स के लिए आपको गेट सेलर्स डिटेल्स पर क्लिक करना होगा.
यहां पेज पर आपको बाइक की पूरी डिटेल्स भी दी हुई होगी. यह बाइक 3rd ओनर है और 18 हजार किमी चली हुई है. इस बाइक को 20 हजार रूपए की कीमत पर बेचने के लिए लिस्ट किया गया है. सेकंड हैंड रॉयल एनफील्ड बाइक के लिए ऑनलाइन पोर्टल carandbike पर जाएं. यहां आपको used bike सेक्शन पर रॉयल एनफील्ड बाइक सर्च करना होगा. अपने नजदीकी लोकेशन में बाइक सर्च करने के लिए आपको लोकेशन भी डालनी होगी.
इसके बाद आपको कीमत का भी निर्धारण करना होगा। कीमत डालने के साथ ही कई बाइक्स आपकी मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी. इनमें से अपने पसंद की बाइक का चयन करके आप सेलर की डिटेल्स ले सकते हैं. सेलर की डिटेल्स लेने के बाद आप खरीदारी की पूरी बात कर सकते हैं. लेकिन सेकेंड हैंड बाइक लेते समय आप बाइक कि टेस्ट ड्राइव से लेकर बाइक के ओरिजनल पेपर्स और साथ ही कोई कानूनी केस तो नहीं है. इन सभी चीजों की जांच पड़ताल अच्छे से कर लें.
यह भी पढ़ें: शोरुम में रखी नई Tata Nexon को आज ही अपने घर ले आएं, वो भी महज 80 हजार में, जानें ऑफर डिटेल्स