Honda Activa पर मिल रही बंपर छूट, आज ही खरीद कर बचाएं हजारों रुपए, जानें ऑफर
Honda Activa भारतीय बाजार की सबसे सफल स्कूटी में से एक है. आज ज्यादातर लोगों के पास आप Honda Activa को देख सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है इस स्कूटी का माईलेज और स्टाइलिश लुक. जी हां ये जानदार स्कूटी आपको करीब 60 से ज्यादा का माईलेज निकाल कर देने में सक्षम है. इसके साथ ही आपको बता दें कि Honda Activa कि एक्स शोरुम कीमत करीब 70 हजार रुपए है. इसके साथ ही अब अगर आपको यहीं स्कूटी 50 हजार के अंदर में मिल जाए तो कैसा रहेगा. इसीलिए आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे धांसू ऑफर के बारे में जहां आप इस बेहतरीन स्कूटी को महज 50 हजार रुपए में अपने नाम कर सकते हैं.
यहां मिल रहा Honda Activa पर धांसू ऑफर
सेकेंड हैंड गाड़ीयों में डिल करने वाली ऑनलाइन वेबसाइट्स पर ये ऑफर चल रहा है. आपको बता दें कि Droom पर इस स्कूटी का 2019 मॉडल बिक्री के लिए पेश किया गया है. यहां पर इसकी कीमत 50000 रखी गई है. इसी के साथ कंपनी आपको फाइनेंस की सुविधा भी देती है. वहीं ओएलएक्स पर इसी मॉडल की कीमत 51000 रखी गई है. लेकिन यहां आपको फाइनेंस की सुविधा नहीं दी जाएगी.
दोनों जगह इस स्कूटर को अच्छे कंडीशन में बेचा जा रहा है. अगर आपको भी सेकंड हैंड स्कूटर लेने की इच्छा है तो इन साइट्स पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. ध्यान रहे जब तक गाड़ी और उसके डाक्यूमेंट्स को चेक ना कर ले तब तक कोई भी पेमेंट ना करें.
फीचर्स
Honda Activa बाजार में दो वेरिएंट में आती है, जिसमें 110cc और 125 सीसी का इंजन दिया जाता है. यह दमदार स्कूटर 60 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. यह माइलेज ARAI द्वारा सर्टिफाइड है. इसमें दिया गया 110cc वाला इंजन 7.96 ps का पावर और 9 nm का टॉर्क जनरेट करता है. अब नहीं एक्टिवा में आपको फ्यूल भरने के लिए बाहर ही फिलर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Mahindra Bolero NEO पर कंपनी दे रही ये धांसू ऑफर, इतने कम कीमत पर आज ही कर सकते हैं अपने नाम