धनतेरस पर खरीदें चीप एंड बेस्ट स्कूटर, ये हैं सबसे पावरफुल 125 cc स्कूटर

 
धनतेरस पर खरीदें चीप एंड बेस्ट स्कूटर, ये हैं सबसे पावरफुल 125 cc स्कूटर

अगर धनतेरस पर आप भी नया स्कूटर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए 125cc वाले बेस्ट स्कूटर के कलेक्शन लेकर आए हैं.

125cc स्कूटर मार्केट में अपार संभावनाएं देखने को मिल रही हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको 125cc सेगमेंट में आने वाले बेस्ट स्कूटर्स के बारे में जानकारी हैं, जो डिजाइन में सिंपल हैं लेकिन परफॉरमेंस के मामले में कहीं ज्यादा दमदार हैं. आइए लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

Suzuki Access 125

धनतेरस पर खरीदें चीप एंड बेस्ट स्कूटर, ये हैं सबसे पावरफुल 125 cc स्कूटर

125cc स्कूटर सेगमेंट में Suzuki का Access 125 स्कूटर काफी पॉपुलर है. यह अपने सेगमेंट का एक भरोसेमंद स्कूटर भी है. इसका डिजाइन और परफॉरमेंस इसकी खूबियां हैं. फीचर्स की बात करे तो इस स्कूटर में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, LED हेडलैंप, क्रोम फिनिस, मल्टीफंक्शन डिजिटल मीटर और इजी स्टार्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गये हैं.बात इंजन की करें तो Suzuki Access 125 में नया 125 cc का BS6 इंजन दिया है जो कि 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है, जोकि पुराने वर्जन की तुलना में 0.2 Nm ज्यादा है. इस स्कूटर में अब फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस स्कूटर की कीमत 73,400 रुपये से शुरू होती है.

WhatsApp Group Join Now

Honda Activa 125

धनतेरस पर खरीदें चीप एंड बेस्ट स्कूटर, ये हैं सबसे पावरफुल 125 cc स्कूटर

Honda का Activa 125 उन लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है को Activa 6G से ज्यादा दमदार स्कूटर चाहते हैं. इंजन की बात करें तो Honda Activa 125 में 124 cc का BS6 इंजन लगा है जोकि फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. यह इंजन 8 bhp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें होंडा ईको टेक्नोलॉडी (HET) और होंडा एनहास्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलॉजी देखने को मिलती हैं. कंपनी ने इस स्कूटर में अब नए ACG स्टार्ट सिस्टम के साथ एक वन-टच फंक्शन जैसे फीचर्स को भी शामिल किया है. Honda Activa 125 में LED हेडलैंप, LED पॉजिशन लाइट्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और मेटल बॉडी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस स्कूटर की कीमत 73 हजार रुपये से शुरू होती है.

TVS Jupiter 125

धनतेरस पर खरीदें चीप एंड बेस्ट स्कूटर, ये हैं सबसे पावरफुल 125 cc स्कूटर

TVS Motor ने अपना नया स्कूटर Jupiter 125 को हाल ही में मार्केट में उतारा है.यह स्कूटर एक दम नए इंजन और एक नए प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड है. इतना ही नहीं इस स्कूटर में कई ऐसे फीचर्स भी मौजूद हैं जो इसे सेगमेंट में खास बनाते हैं. नए Jupiter 125 में कुल चार कलर ऑप्शन मिलते हैं,जिनमें डॉन ऑरेंज, इंडिब्लू, प्रिस्टिन व्हाइट और टाइटेनियम ग्रे में शामिल हैं. इस स्कूटर में तीन वेरिएंट मिलते हैं. इसके Drum ब्रेक वर्जन की कीमत 73,400 रुपये, Drum Alloy वेरिएंट की कीमत 76,800 रुपये और इसके Disc वेरिएंट की कीमत 81,300 रुपये रखी गई है.

आरामदायक सीट

नई जुपिटर 125 की लंबी सीट आपको पसंद आएगी और यह काफी आरामदायक भी है। नए जुपिटर 125 की अंडर सीट स्टोरेज 32 लीटर है, जिससे आप यहां 2 फुल फेस हेलमेट रख सकते हैं। इतनी जगह आपको किसी और स्कूटर में देखने को नहीं मिलेगी। इस स्कूटर में एनालॉग के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। नई जुपिटर 125 में फ्यूल लेने के लिए फ्रंट में ही इसका ऑप्शन दिया गया है जो एक अच्छा फीचर है। सामने की तरफ एक छोटा सा बॉक्स मिलता है, जहां आप अपना मोबाइल फोन भी रख सकते हैं।

इंजन कमाल का है

इसके अलावा मोबाइल चार्जर की भी सुविधा दी गई है। नए टीवीएस जुपिटर में 124.8cc का इंजन दिया गया है, जो 8.3PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ETFi) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे 15 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलता है। यह फीचर्स, कीमत और परफॉर्मेंस के मामले में अपने सेगमेंट में सबसे बेहतरीन स्कूटर बनकर उभर रहा है।

Hero Destini 125

धनतेरस पर खरीदें चीप एंड बेस्ट स्कूटर, ये हैं सबसे पावरफुल 125 cc स्कूटर

125cc स्कूटर सेगमेंट में Hero का Destini 125 स्कूटर एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. सिंपल डिजाइन और दमदार इंजन इसके प्लस पॉइंट्स हैं. इंजन की बात करने तो Destini 125 में 125cc, सिंगल-सिलिंडर, BS6 इंजन दिया है. यह इंजन 9 bhp का पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने इसमें एक्ससेंस और फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी को शामिल किया है.फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में एलईडी डीआरएल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसकी एक्स शो रूम कीमत 70,400 रुपये से शुरू होती है.

यह भी पढ़ें: 2022 Yamaha MT-25 को मिला नया कलर अपडेट, जानिए आपके लिए कौन सा होगा बेस्ट

Tags

Share this story