यहां से महज 1 लाख में खरीदें Maruti Suzuki Alto CNG, ऑफर के बचे हैं बस कुछ ही दिन, जल्दी जानें फुल डिटेल्स

 
यहां से महज 1 लाख में खरीदें Maruti Suzuki Alto CNG, ऑफर के बचे हैं बस कुछ ही दिन, जल्दी जानें फुल डिटेल्स

Maruti Suzuki Alto सीएनजी मार्केट में काफी धूम मचा चुकी है. इसी कड़ी में अगर ये बेहतरीन कार आपको मात्र 1 लाख में मिल जाए तो कैसा रहेगा. जी हां आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही धांसू ऑफर के बारे में जहां से महज 1 लाख रुपए देकर Maruti Suzuki Alto का सीएनजी वैरियंट अपने घर ले जा सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस अदभुत कार कि एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 5.03 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही मारुति सुजुकी ऑल्टो का सीएनजी वर्जन आपको गजब का माईलेज भी देता है. कंपनी के अनुसार सीएनजी वर्जन में ये कार आपको करीब 34 किमी प्रति किलोग्राम का धांसू माईलेज देने में सक्षम है.

ये हैं Maruti Suzuki Alto लेने का शानदार प्लान

आप भी अगर इन दिनों कार लोन लेकर Maruti Suzuki Alto CNG खरीदने का मन बना रहे हैं. तो ये खबर आपके लिए ही है. फिलहाल आपको मारुति ऑल्टो 800 के बारे में बताएं तो इस 5 सीटर हैचबैक में 796 cc का इंजन लगा है. जो कि 47.33 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है. इसे मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है और जल्द ही इसका नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल भी लॉन्च होने वाला है. मारुति ऑल्टो सीएनजी की कीमत, वेरिएंट्स, लोन, डाउनपेमेंट और ईएमआई के बारे में बात करें तो कार की एक्स शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपए है. जो आपको ऑन-रोड आते हुए लगभग 5.68 लाख रुपए की पड़ेगी.

WhatsApp Group Join Now
यहां से महज 1 लाख में खरीदें Maruti Suzuki Alto CNG, ऑफर के बचे हैं बस कुछ ही दिन, जल्दी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Maruti suzuki India

कार देखो emi calculator के मुताबिक आप अगर इस कार को एक लाख रुपए डाउनपेमेंट कर खरीदते हैं तो आपको 4,67,749 रुपये कार लोन मिलेगा और फिर 9.8 फीसदी ब्याज दर से आपको 5 साल के लिए हर महीने 9,892 रुपये किस्त देने होंगे. मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई ऑप्शनल एस सीएनजी फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 1.26 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे. तो इस तरह से महज 1 लाख रुपए की रकम देकर इस धांसू कार को आप अपने नाम करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Hero HF Deluxe देती है 85 से ज्यादा का माईलेज, मात्र 19 हजार में मिल रही ये धांसू बाइक, अभी जानें ये शानदार ऑफर

Tags

Share this story