अगर आप भी अपने परिवार के लिए Maruti Suzuki की कोई कार लेना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं एक जबरदस्त ऑफर. जी हां दरअसल सेकेंड हैंड मार्केट में आज कल Maruti Suzuki की गाड़ियों की काफी डिमांड देखी जा रही है. जिसको देखते हुए लोग अब Maruti Suzuki की गाडियों की ओर दौड़ने लगे हैं. आपको बता दें कि Maruti Suzuki की कार ज्यादा माईलेज के साथ जबरदस्त परफार्मेंस देने में सक्षम है. कंपनी की इन गाड़ियों का मेंटेनेंस भी न के बराबर है. इसीलिए लोग मारुति सुजुकी कि गाडियों को ही खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बता रहे हैं कि Maruti Suzuki की बेहतरीन माईलेज देने वाली कार WagonR को आप महज कुछ ही रुपयों में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आपको इस कार को लेने के लिए फाइनेंस कि सुविधा भी मिल सकती है.
यहां से खरीदें Maruti Suzuki WagonR
आपको बता दें कि मारूति के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म True Value Store पर आप मारूति की पुरानी कारें खरीद सकते हैं. कंपनी अपने इस प्लेटफॉर्म पर पुरानी कारों को अच्छी कॉडिशन में सेल करती है. ऐसे ग्राहक जो कम कीमत में कार को खरीदना चाहते हैं तो इस प्लेटफॉर्म से आप Maruti Alto, WagonR, Ertiga, Brezza और EECO जैसी कारें बहुत कम दामों पर खरीद सकते हैं.

Maruti Suzuki True Value स्टोर पर आप वैगन आर का सर्टिफाईड मॉडल 75 हजार रुपए में खरीद सकते हैं. साथ ही आपको गारंटी भी मिलती है. यानि अगर गाड़ी में किसी तरह की कोई खराबी आ जाती है तो उसे कंपनी निशुल्क सही भी करती है. इस गाड़ी पर आपको फाईनेंस सुविधा भी मिलती है. आप नाम मात्र का डाउन पेमेंट देकर बाकी की राशि EMI में चुका सकते हैं.
बता दें कि सुजुकी ट्रू वैल्यू स्टोर से आप को कई फायदें मिलतें है. यहां वारंटी के साथ फ्री सर्विस भी मिलती है. आपको अच्छी गाड़ी मिलने की भी पूरी गारंटी रहती है. वही मारूति सुजुकी ट्रू वैल्यू स्टोर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से काम करता है. आप चाहे तो अपने नजदीकी स्टोर पर जाकर खरीद सकते हैं या फिर अपने मोबाइल पर ही ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Mahindra की ये कार आने वाली है अपने नए अवतार में, धांसू फीचर्स के साथ इस दिन देगी दस्तक