इस बेहतरीन electric car ने किया कमाल, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम, जानें डिटेल्स

 
इस बेहतरीन electric car ने किया कमाल, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम, जानें डिटेल्स

भारतीय बाजार में electric car कि अब भरमार हो चुकी है. देश के आगे के प्लान को देखते हुए अब सभी कार निर्माता कंपनियां बस electric car पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी electric car के बारे में जिसने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करा लिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BYD India नामक कंपनी ने अपनी एक electric car E6 को सबसे ज्याद दूरी तय करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने इतने बेहतरीन फीचर्स दिए हैं कि आप किसी लग्जरी कार को भी भूल जाएंगे.

इस electric car ने किया ये कारनामा

आपको बता दें कि BYD e6 ने अपने भागीदारों के साथ पूरे भारत में कुल 47,957,202 किमी की दूरी तय की है. जो मुंबई से दिल्ली की 10,883 राउंड ट्रिप के बराबर है. BYD इंडिया में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के प्रमुख संजय गोपालकृष्णन ने कहा चार्ज जोन के साथ हमारे इलेक्ट्रिक चार्जिंग पार्टनर के रूप में, ड्राइव ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर चार्जिंग पॉइंट के साथ 2203 किमी की दूरी तय की.

WhatsApp Group Join Now
इस बेहतरीन electric car ने किया कमाल, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम, जानें डिटेल्स
Image Credit- BYD

इस यात्रा ने साबित कर दिया है कि ब्लेड बैटरी के साथ BYD इंडिया का ऑल-न्यू e6 सुरक्षा, आराम, सुगमता और एक बार चार्ज करने पर लंबी दूरी का एक विश्वसनीय वाहन है. BYD e6 electric car को नवंबर 2021 में भारत में B2B सेगमेंट में लॉन्च किया गया था. e6 की एक्स-शोरूम कीमत 29.15 लाख रुपये है.

इसमें 71.7 kWh बैटरी पैक मिलता है. BYD e6 इलेक्ट्रिक एमपीवी 520 किमी की WLTC-प्रमाणित (शहर) रेंज देती है. इसके साथ  BYD e6 में 70kWh इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. यह कार 94 bhp का पावर और 180 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार की टॉप स्पीड 130 किमी प्रति घंटा है. 

यह भी पढ़ें: Honda Activa पर चल रहा बहुत ही तगड़ा ऑफर, आज ही लेने पर बचा सकते हैं हजारों रुपए, अभी जानें डिटेल्स

Tags

Share this story