BYD इलेक्ट्रिक कार को मिला 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, कम कीमत में बनी सेफेस्ट कार
BYD ने हालही में अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. जिसे देश के लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी की इस कार को सेफेस्ट कार में जगह मिल गई है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BYD ने हालही में अपनी धाकड़ electric car Atto 3 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. इसके साथ ही हालही में Euro NCAP ने इस कार का क्रैश टेस्ट किया है जिसमें इस कार ने कमाल दिखाते हुए 5 स्टार रेटिंग प्राप्त कर लिया है. इसके साथ ही अब ये देश की सेफेस्ट कार में अपनी जगह बना ली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 20 लाख रुपए है.
ऐसी है BYD की ये धांसू कार
आपको बता दें कि परीक्षण के दौरान यह पता चला कि BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी सामने से टक्कर में स्थिर रहती है और सामने के डमी यात्रियों ने घुटनों और फीमर की अच्छी सुरक्षा का प्रदर्शन किया.
परीक्षण के दौरान विश्लेषण से पता चलता है कि BYD Atto 3 की सामने से टक्कर होने पर, आगे के यात्रियों को मामूली चोटें लगती हैं और परीक्षण में चालक और पीछे के यात्रियों के शरीर के महत्वपूर्ण हिस्सों पर पर्याप्त सुरक्षा मिलती है.
Atto 3 में बैठने वाले यात्रियों के सिर को भी कार में अच्छी सुरक्षा मिलती है. आगे की सीटों पर परीक्षण और सिर पर कठोर चोट लगने से कार बचा लेती है. पीछे से टक्कर लगने वाली स्थिति में व्हिपलैश चोटों के खिलाफ कार ने अच्छी सुरक्षा का प्रदर्शन किया है. कार में एक सिस्टम ऐसा भी है जो सेकेंडरी टकराव से बचने के लिए प्रभावी ब्रेक लगाता है.
यह भी पढ़ें: BYD ने अपनी धाकड़ इलेक्ट्रिक कार Atto 3 से उठाया पर्दा, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिली है जबरदस्त रेंज, जानें डिटेल्स