इन दो electric car ने लोगों को किया आकर्षित, जबरदस्त फीचर्स और तगड़ा रेंज देख आप भी हो जाएंगे कायल
भारतीय मार्केट में कई धांसू electric car मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक कार के बारे में जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BYD ने Auto Expo 2023 के पहले दिन अपनी दो electric car को पेश कर दिया है. साथ ही आपको बता दें कि इन गाड़ियों में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी नई Atto 3 Special Edition को लॉन्च कर दिया है. वहीं अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Seal EV से पर्दा उठाया गया है.
BYD electric car
आपको बता दें कि BYD के मूल ईवी प्लेटफॉर्म और रिवोल्यूशनरी अल्ट्रा-सेफ ब्लेड बैटरी से लैस, बीवाईडी सील बीवाईडी की सीटीबी तकनीक का उपयोग करने वाली पहली कंपनी है, जो बैटरी को वाहन की बॉडी में इंटीग्रेटेड करने की अनुमति देता है. इस तकनीक से वाहन की सुरक्षा, स्थिरता, हैंडलिंग और परफॉरमेंट में काफी सुधार आता है. सीटीबी टेक्नोलॉजी द्वारा समर्थित, बीवाईडी सील सेलुलर स्ट्रक्चर के माध्यम से बैटरी सिस्टम की संरचनात्मक और ताकत को बढ़ाता है, जो 50 टन की हेवी ड्यूटी ट्रक रोलिंग टेस्टिंग में भी खरा उतर सकता है.
BYD electric car Seal Range
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार मे जबरस्त रेंज भी उपलब्ध कराई है. ये कार महज 0.219 Cd के एयरो ड्रैग कॉफिशिएंट के साथ बीवाईडी सील 3.8 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. बीवाईडी सील कार के साथ एक बार की चार्जिंग में 700 किमी तक का अल्ट्रा-लॉन्ग रेंज मिलती है. वहीं एट्टो 3 में कंपनी ने करीब 521 किमी तक की रेंज प्रदान कराई गई है.
BYD electric car Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी नई Seal EV की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन वहीं कंपनी ने Atto 3 स्पेशल एडिशन को करीब 34.49 लाख रुपए कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में लॉन्च कर दिया है.
यह भी पढ़ें: BYD ने अपनी इस जबरदस्त कार का स्पेशल एडिशन किया लॉन्च, जबरदस्त लुक के साथ अब और भी हाईटेक फीचर्स से है लैस