BYD Qin PLUS EV 2023: अब सस्ते में होगी लांग ड्राइव! बस एक चार्ज में ये कार चलेगी 610 KM, जानें डिटेल्स

 
BYD Qin PLUS EV 2023: अब सस्ते में होगी लांग ड्राइव! बस एक चार्ज में ये कार चलेगी 610 KM, जानें डिटेल्स

BYD Qin PLUS EV 2023: अक्सर लोग लॉन्ग ड्राइव में जाने से पहले अपने पेट्रोल मीटर पर नजर जरूर मारते हैं कि कहीं ख़त्म तो नहीं होने वाला है. तेजी से बढ़ते दामों के बीच अब हर वक्त पेट्रोल से चलना हर किसी के लिए संभव नहीं है. आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद करीब 610 किलोमीटर चलने की ताकत रखती है. इसमें कंपनी ने इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का इस्तेमाल किया है जिससे कि इसका वजन और आयतन 10% तक कम कर दिया गया है. यह इलेक्ट्रिक कार 0-50km/h सिर्फ 3.8 सेकंड में पहुंच जाती है.

कंपनी ने इसके 6 मॉडल्स को पेश किया है. पेश किए मॉडल्स में 420km लीडिंग मॉडल, 420km बियॉन्ड टाइप, 510km लीडिंग मॉडल, 510km बियॉन्ड टाइप शामिल हैं. सिंगल चार्ज में यह EV 610km की रेंज देती है.

BYD Qin PLUS EV 2023 की क्या होगी कीमत

नए मॉडल्स की कीमत 129800 युआन (लगभग 15 लाख रुपये) से शुरू होती है. यह 176,800 युआन (लगभग 21 लाख रुपये) तक जाती है. मॉडल्स को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा इसमें एक्सटेंडेट टेम्परेचर रेंज और हाई एफिशिएंसी हीट पंप सिस्टम दिया गया है. चैम्पियन एडिशन में कंपनी ने ई-प्लेटफॉर्म 3.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. EV में एक खास बात ये भी है कि जब तापमान कम होता है तो इसके एसी की पावर खपत 40% तक कम हो जाती है.

WhatsApp Group Join Now

इलेक्ट्रिक कार में 150 KW electric मोटर लगी है जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक कार 0-50km/h सिर्फ 3.8 सेकंड में पहुंच जाती है. इसमें 8.8 इंच का एलसीडी पैनल भी मिलता है. इसमें कंपनी ने इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का इस्तेमाल किया है जिससे कि इसका वजन और आयतन 10% तक कम कर दिया गया है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह CLTC कॉम्प्रिहेंसिव वर्किंग कंडीशन सिद्दांत पर चलती है.

इसे भी पढ़ें: Volkswagen Taigun: कंपनी की सबसे सुरक्षित कार के बढ़ गए दाम, अब खर्च करने होंगे 45 हजार ज्यादा, जानें नई कीमत

Tags

Share this story