BYD Seagull EV: 10 लाख से भी सस्ती इलेक्ट्रिक कार ने मारी धमाकेदार एंट्री, जबरदस्त रेंज के साथ बेहतरीन हैं फीचर्स

 
BYD Seagull EV: 10 लाख से भी सस्ती इलेक्ट्रिक कार ने मारी धमाकेदार एंट्री, जबरदस्त रेंज के साथ बेहतरीन हैं फीचर्स

BYD Seagull EV: देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की काफी डिमांड देखी जा रही है. इसके साथ ही कार निर्माता कंपनी भी अब ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहनों पर ही फोकस कर रही हैं. इसी बीच चीन की कार निर्माता कंपनी BYD ने अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार सीगुल ईवी को शंघई मोटर शो में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इतना ही नहीं कंपनी ने अपनी इस कार में जबरदस्त रेंज भी दिया हुआ है. कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत भी 10 लाख रुपए से कम रखी है. हालांकि इस कार के भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

BYD Seagull EV Powertrain

नई इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने बीवाईडी सीगल को इलेक्ट्रिक प्लैटफॉर्म 3.0 पर बनाया है. इसके साथ ही इस कार में 55 किलोवाट का फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर लगा है. इसमें 30 किलोवॉट और 38 किलोवॉट के दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं.

BYD Seagull EV Range

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में जबरदस्त रेंज दिया है. 30 किलोवॉट मोटर पर ये कार आपको लगभग 305 किलोमीटर की रेंज देती है. वहीं 38 किलोवॉट पर ये कार 405 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. दोनों बैटरी पैक डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में महज 30 मिनट लगते हैं.

WhatsApp Group Join Now

BYD Seagull EV Features

इस कार में बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें ड्यूल-टोन इंटीरियर स्कीम, 5 इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फ्री-स्टैंडिंग 1.2.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे धांसू फीचर्स हैं.

BYD Seagull EV Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 9.35 लाख रुपए रखी है. लेकिन अभी तक इस कार के भारत में लॉन्च किए जाने के विषय पर अभी तक को घोषणा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: BYD Qin PLUS EV 2023 अब सस्ते में होगी लांग ड्राइव! बस एक चार्ज में ये कार चलेगी 610 KM, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story