BYD Seagull EV: आम आदमी के बजट में फिट बैठती है ये इलेक्ट्रिक कार, रेंज 400 किमी, जानें कीमत

 
BYD Seagull EV: आम आदमी के बजट में फिट बैठती है ये इलेक्ट्रिक कार, रेंज 400 किमी, जानें कीमत

BYD Seagull EV: मार्केट में इलेक्ट्रिक कार दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए कई वाहन निर्माता कंपनियां अब इलेक्ट्रिक वाहन तैयार करने में लगी हुईं हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि चीन की कार निर्मता कंपनी BYD ने अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है. BYD Seagull EV इलेक्ट्रिक कार में 400 किमी की रेंज दी गई है. वहीं इसकी कीमत भी काफी कम है. साथ ही इसका डिजाइन भी काफी आकर्षक दिया गया है और ये आम आमदी के बजट में भी फिट बैठती है.

BYD Seagull EV Powertrain

आपको बता दें कि कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज पर करीब 400 किमी तक की दौड़ लगा सकती है. इसमें 70 किलो वाट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. ये इलेक्ट्रिक मोटर 94 बीएचपी की मैक्स पावर पैदा करने में भी सक्षम है. साथ ही इस कार में दो बैटरी ऑप्शन दिया गया है. इसमें पहला 30 किलोवाट आवर का है जिसकी मदद से ये कार 305 किमी की रेंज प्रदान करती है. वहीं दूसरा 38 किलोवाट आवर का है जो 405 किमी की रेंज देने में सक्षम है. इस कार में 130 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है.

WhatsApp Group Join Now

BYD Seagull EV Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले, 12.8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल विंडशील्ड वाइपर, पुल ऑफ डोर हैंडल, पॉवर विंडो, पॉवर स्टीयरिंग, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, एयरबैग जैसे फीचर्स प्रदान कराए गए हैं.

BYD Seagull EV Price

आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार की कीमत लगभग 9 लाख रुपए तक रख सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार सीट्रोन सी3 जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

यह भी पढ़ें: Ford Ecosport को टक्कर देने आ गई BYD Yuan Pro, 400 किमी की रेंज और तगड़ा पॉवरट्रेन उड़ा देगा होश

Tags

Share this story