BYD Seal EV जल्द होगी भारत में लॉन्च, मिलेगा जबरदस्त रेंज, जानें डिटेल्स
BYD बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BYD ने हालही में Auto Expo 2023 में अपनी एक धाकड़ electric car Seal EV से पर्दा उठाया है. अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी की ये कार जल्द ही भारतीय मार्केट में भी दस्तक दे सकती है. साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी की ये धांसू कार में कंपनी जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान करा सकती है.
BYD Seal EV
आपको बता दें कि BYD सील इलेक्ट्रिक सील 2,920 मिमी के व्हीलबेस के साथ 4,800 मिमी लंबी, 1,875 मिमी चौड़ी और 1,460 मिमी लंबी है. यह इसे टेस्ला मॉडल 3 से थोड़ा बड़ा और Nio ET5 और BMW i3 के समान बनाता हैं. सील इलेक्ट्रिक सेडान के कैबिन में बड़ा फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन शामिल है, जो Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV की तरह एक सेंटर-कंसोल की भूमिका निभा रहा है.
BYD Seal EV Engine
अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी नई कार में तगड़ा इंजन भी उपलब्ध कराती है. सील इलेक्ट्रिक सेडान सिंगल रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है जो दो मॉडलों में 201 बीएचपी या 308 बीएचपी बनाती है. कार 3.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड छू लेती है. कई वेरिएंट्स में BYD की ब्लेड 800V बैटरी 550 किमी, 650 किमी या 700 किमी की रेंज देती है. ईवी का वजन 1,885 किलोग्राम से लेकर 2,150 किलोग्राम तक है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
यह भी पढ़ें: BYD ने अपनी इस जबरदस्त कार का स्पेशल एडिशन किया लॉन्च, जबरदस्त लुक के साथ अब और भी हाईटेक फीचर्स से है लैस