अब घंटों नहीं बस 12 मिनट में चार्ज हो जाएगा ये धांसू Electric Scooter, Ather Energy की बढ़ेगी टेंशन,

 
अब घंटों नहीं बस 12 मिनट में चार्ज हो जाएगा ये धांसू Electric Scooter, Ather Energy की बढ़ेगी टेंशन,

Electric Scooter: देश में बढ़ती इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड के बीच बैटरी टेक स्टार्टअप लॉग9 मैटेरियल्स (Log 9 Materials) ने क्वांटम एनर्जी (Quantum Energy) कंपनी के साथ मिलकर अपना एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. इस स्कूटर में काफी शानदार फीचर्स और दमदार रेंज भी दिया जा सकता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि दोनों कंपनियों ने मिलकर एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किया है जिसका नाम बिजनेसलाइट इंस्टाचार्ज बाय लॉग9 (Bzinesslite Instacharge Log 9) रखा गया है. इतना ही नहीं इस स्कूटर की सबसे बड़ी खास बात ये है कि कंपनी का ये स्कूटर महज 12 मिनट में फुल चार्ज होने में सक्षम होगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी का ये स्कूटर एथर एनर्जी (Ather Energy) के स्कूटर को सीधी टक्कर दे सकती है.

Bzinesslite Instacharge Log 9 Electric Scooter

आपको बता दें कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर में तेज रफ्तार, शानदार पिकअप, 80 से 90 किमी की धांसू रेंज और मल्टी थेफ्ट अलार्म जैसी खूबियों से भी लैस है. इसके साथ लॉग 9 और क्वांटम एनर्जी साथ मिलकर अगले साल मार्च 2024 तक देश में 10 हजार इंस्टाचार्ज से लैस टू-व्हीलर को उतारना का लक्ष्य रखा है.

WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही कंपनी के मुताबिक इन स्कूटरों में लॉन्ग लास्टिंग रैपिडएक्स 2000 बैटरी दिया जाएगा. कंपनियां जल्द ही हैदराबाद में अपने 200 बिजनेसलाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर को व्हिजजी लॉजिस्टिक के जरिये उतारने जा रही है.

Bzinesslite Instacharge Log 9 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने इस स्कूटर की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस स्कूटर को करीब 1.10 से 1.25 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. इतना ही नहीं इस स्कूटर में बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही स्कूटर के लॉन्च के साथ कंपनी से जुड़ी बैंक एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी पेश कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Ather E-Scooter बाजार में OLA को टक्कर देने जल्द आ रही है एथर की स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत

Tags

Share this story