C5 Aircross SUV कार मैदान में उतरी, ये 7 सीटर कार कई गाड़ियों को देगी टक्कर

 
C5 Aircross SUV कार मैदान में उतरी, ये 7 सीटर कार कई गाड़ियों को देगी टक्कर

Car Launch: बड़ी कार के दीवानों के लिए एक नई कार आ गई है. Citroen ने C5 Aircross SUV कार को मैदान में उतार दिया है. इस कार को एक नए तरीके की डिजाइन दी गई है. यह कार कई बड़ी कारों को टक्कर देगी. ये मॉडल एक मैट ब्लैक फिनिश के साथ सिग्नेचर सिट्रीन ग्रिल और क्रोम में ब्रांड इमबलम्स के साथ आता है. C5 Aircross SUV कार की कीमत 29.90 लाख से शुरू है. आइए बताते हैं कि इस कार की खासियत...

C5 Aircross SUV में सिट्रोएन के अलग-अलग कलर पैक्स के साथ साइड बॉडी और व्हील आर्च क्लैडिंग भी गई है. रियर प्रोफाइल में बम्पर और रैपराउंड टेललाइट्स हैं, जिन्हें सिग्नेचर एलईडी ट्रीटमेंट दिया गया है. जो कि देखने में काफी आकर्षित करती है.

कार में है बेहतरीन 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम

C5 Aircross SUV कार मैदान में उतरी, ये 7 सीटर कार कई गाड़ियों को देगी टक्कर

इस कार स्टैंडर्ड फीचर की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एलॉय फुट पैडल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिरर स्क्रीन दिया गया है.Citroen C5 Aircross में एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो की सुविधा है. इसके साथ ही इस कार में 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी है.

WhatsApp Group Join Now

Citroen C5 Aircross के इंजन की बात करें तो 2.0-लीटर डीजल इंजन पर यह कार चलती है जो 175 बीएचपी पावर और 400 एनएम का पीक टार्क जनरेट करता है. ये SUV कई सारे ड्राइविंग मोड्स के साथ आती है जिसमें स्नो और ग्रिप कंट्रोल के साथ ऑल-टेरेन ऑप्शन शामिल हैं. Citroen C5 Aircross में डुअल AC वेंट के साथ डैशबोर्ड पर चल रही डिवीजन थीम भी जारी है. इसके अलावा कार के केबिन में मेट्रोपॉलिटन ग्रे इंटीरियर दिया गया है.

कार में दिया गया है एलईडी स्टॉप

Citroen C5 Aircross के फील वैरिएंट पर 3 डी एलईडी टेललाइट्स, ओआरवीएम टर्न इंडिकेटर्स, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप्स, 18 इंच के स्विलर टू-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, हैलोजन हैडलैंप्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी स्टॉप और रियर फॉग लैंपलैंप दिए गए हैं. जिससे कार एक अलग रूप में ही दिखाई देती है.

C5 एयरक्रॉस के लिए प्री-बुकिंग 50,000 रुपए की टोकन मनी के साथ की जा सकती है. कार की कीमत 29.90 लाख से शुरू है और 31.90 लाख (सभी कीमतें, पूर्व- शोरूम दिल्ली) तक जाती है. इसके फील ड्यूल-टोन वैरिएंट की कीमत 30.40 लाख रुपए है.

ये भी पढ़ें: Hyundai I10 कार को बिना Emi के मात्र 1.78 लाख रुपये देकर लाएं घर, जानें क्या है ऑफर

Tags

Share this story