Car Sales: इन दो गाड़ियों ने Kia की बदली किस्मत, 8 लाख गाड़ियों की हुई बिक्री, जानें डिटेल्स

 
Car Sales: इन दो गाड़ियों ने Kia की बदली किस्मत, 8 लाख गाड़ियों की हुई बिक्री, जानें डिटेल्स

Kia Sales: किआ ने देश में सेल्टोस एसयूवी के साथ कारोबार की शुरुआत की और अब उसके लाइनअप में कुल 5 प्रोडक्ट- सेल्टोस, सोनेट, कैरेंस, कार्निवाल और ईवी6 शामिल हैं. किआ इंडिया ने सोमवार को बताया कि सिर्फ 41 महीनों में उसने 8 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. देश में कंपनी का सबसे अच्छा साल 2022 गया है, जिसमें उसने अब तक की सबसे ज्यादा (किसी एक साल में) 3,36,619 यूनिट की बिक्री की है.

किआ के लिए कैसा रहा साल 2022?

कंपनी ने कैलेंडर ईयर 2022 में कुल 3,36,619 कारें बचीं, जो साल 2021 के मुकाबले 47.7 प्रतिशत की वृद्धि है. 2021 में कंपनी की कुल बिक्री 2,27,844 यूनिट की थी. साल 2022 में कंपनी की घरेलू बिक्री 40.1 प्रतिशत बढ़ी (2021 के मुकाबले) और 2,54,556 यूनिट पर पहुंच गई, जो 2021 में 1,81,583 यूनिट थी. साल 2022 में कंपनी ने कुल 82,063 यूनिट्स का निर्यात किया.

WhatsApp Group Join Now

कंपनी के लिए सेल्टोस और सोनेट सबसे ज्यादा बिकने वाली दो गाड़ी हैं. साल 2022 में घरेलू मार्केट में सेल्टोस की कुल 1,01,569 यूनिट बिकीं और सोनेट की 86,251 यूनिट बिकी, इसके साथ ही यह दोनों क्रमश: नंबर-1 और नंबर-2 की पोजिशन पर रहीं.

2022 का आखिरी महीना भी अच्छा रहा

वाहन निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने देश में दिसंबर (2022) महीने के दौरान 15,184 यूनिट की बिक्री की, जो सालाना आधार पर 94.7 प्रतिशत की बढ़त है क्योंकि कंपन ने एक साल पहले समान महीने में 7,797 व्हीकल बेचे थे.

हरदीप सिंह बरार का बयान

किआ इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने कहा, ‘‘भू-राजनीतिक मुद्दों, कोरोना के कारण आपूर्ति श्रृंखला की बाधाओं और मूल्यवृद्धि जैसी विभिन्न अड़चनों के बावजूद हम देश में ब्रांड के लिए अबतक की सबसे अधिक बिक्री तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं.'

इसे भी पढ़े: Maruti जल्द ही पेश करेगी अपनी दमदार SUV गाड़ी, 10 लाख रुपए से कम कीमत में,जानें इसके बेहतरीन फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story