Car Tips: बारिश में कार के शीशों पर क्यों जमता है फॉग, जानें क्या है कारण

 
Car Tips: बारिश में कार के शीशों पर क्यों जमता है फॉग, जानें क्या है कारण

Car Tips: देशभर में आजकल बारिश का मौसम चल रहा है. मूसलाधार बारिश में लोगों के जीवन को अस्तवयस्त कर रखा है. ऐसे में कई लोग बारिश के मौसम में लंबे सफर पर भी निकल जाते हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि अक्सर बारिश के मौसम में कार के अंदर शीशों पर फॉग जम जाता है जिसके कारण लोगों को कार ड्राइव करने में मुश्किल होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर ऐसा होता क्यों है. दरअसल आपको बता दें कि बरसात में विंडशील्ड पर फॉगिंग का मुख्य कारण गाड़ी के अंदर और बाहर के तापमान और ह्यूमिडिटी में फर्क. बरसात में कार के बाहर की हवा में नमी ज्यादा हो जाती है जिसके कारण ह्यूमिडिटी का स्तर बढ़ जाता है और तापमान घट जाता है. इसी वजह से कार की विंडशील्ड बाहर से ठंडी होने लगती है.

Car Tips

इसके बाद कार में बैठे लोगों के शरीर की गर्मी और इंजन की गर्मी के चलते कार के अंदर का तापमान गर्म हो जाता है. अब यह गर्म हवा जब विंडशील्ड की ठंडी सतह के संपर्क में आती हैं तभी फॉग बन जाता है. अब आपको बता दें कि विंडशील्ड फॉगिंग को रोकने या कम करने के लिए सबसे पहले आप अपनी कार का वेंटिलेशन सिस्टम को दुरुस्त करें. तापमान को बैलंस करने के लिए कार का डिफॉगर ऑन करें जिससे विंडशील्ड पर गर्म हवा जाएगी. इसके साथ ही एसी ऑन करने से केबिन के अंदर के तापमान को कम करने में सहायता मिलेगी. इसी के बाद जब बाहर और अंदर का तापमान बैलेंस होगा तो विंडशील्ड पर फॉग अपने आप ही हट जाएगा. इतना ही नहीं अगर आप कुछ देर के लिए अपनी कार के शीशों को खोल देते हैं तब भी फॉगिंग की समस्या हट जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें: Hero Electric Scooter मात्र 10 हजार का डॉउनपेमेंट और स्कूटर आपके नाम, जानें कितनी देनी होगी ईएमआई

Tags

Share this story