Manual Gear वाली कार चलाते समय यह गलतियां भारी पड़ सकती है, जानिए एक्सपर्ट की राय

 
Manual Gear वाली कार चलाते समय यह गलतियां भारी पड़ सकती है, जानिए एक्सपर्ट की राय

भारत में नई और मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाली कारें आने लगी हैं, मॉडर्न टेक्नोलॉजी में सबसे खास फीचर में से एक है ऑटोमैटिक गियरबॉक्स यानी AMT गियरबॉक्स। इसके आने के बाद तो ड्राइविंग और भी आसान हो चुकी है, लेकिन बावजूद इसके लोग अभी भी मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कारें खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि ये सस्ती होने के कारण इनका रखरखाव भी सस्ता पड़ता है।

मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कारें चलाते समय अक्सर लोग बड़ी गलतियां करते हैं जिसके चलते गाड़ी के साथ गियरबॉक्स को भी बहुत नुकसान पहुंचता है। आए जानते हैं उन बेसिक गलतियों के बारे में जो अक्सर लोग ड्राइव करने के दौरान करते हैं।

गलत गियर में ड्राइविंग

अक्सर ड्राइवर स्पीड के हिसाब से गियर चेंज नहीं करते, कई बार 3rd या 4th गियर में ही गाड़ी चलाते रहते है, लो स्पीड में भी लोग टॉप गियर और अधिक स्पीड में लोअर गेयर वाली गलती तो आम बात है। मगर ऐसा करने से गियरबॉक्स को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है साथ ही इंजन पर दबाव भी पड़ता है, इससे फ्यूल की खपत बढ़ने लगती है।
कार का गियर हमेशा RPM (रेवॉल्यूशन प्रति मिनट) पर बदलना चाहिए। उसी के मुताबिक अक्सेलरेटर का इस्तेमाल करना चाहिए। मॉडर्न गाड़ियों में आपको गलत गीयर का सिग्नल भी मिल जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Manual Gear वाली कार चलाते समय यह गलतियां भारी पड़ सकती है, जानिए एक्सपर्ट की राय

सिग्नल पर न्यूट्रल करें

ज्यादातर लोग रेड लाइट पर गाड़ी को स्टार्ट रखते हैं, साथ ही गाड़ी को गियर में भी रखते हैं जिसकी वजह से क्लच को दबाये रखना पड़ता है। अब ज्यादा देर खड़ी गाड़ी में क्लच का इस्तेमाल करने से इंजन और क्लच दोनों को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है। अगर गलती से क्लच से पैर स्लिप हो जाए तो गाड़ी आगे बढ़ जायेगी और दुघर्टना भी हो सकती है। इसलिए जब रेड लाइट हो इंजन बंद कर देना सबसे बेहतर विकल्प है साथ ही गाड़ी को स्टार्ट करने के बाद ही गीयर में डालें।

क्लच पैडल को फ्री रखें

क्लच पर पैर रखकर, या फिर हाफ क्लच पर पैर रखकर गाड़ी चलाना बहादुरी का काम नहीं है, ऐसा करने से फ्यूल की खपत काफी बढ़ जाती है इसके अलावा ट्रांसमिशन एनर्जी को नुकसान होने की संभावना भी बनी रहती है।

चढ़ाई पर क्लच पैडल न दबाएं

चढ़ाई पर लोग क्लच दबाए रखते हैं, यह भी सही नहीं है, क्योंकि ऐसा करने से कार बिना गियर के हो जाती है। हमेशा लो गीयर से गाड़ी उठानी चाहिए, चढ़ाई के समय गाड़ी की स्पीड कम ही रखनी चाहिए।

Manual Gear वाली कार चलाते समय यह गलतियां भारी पड़ सकती है, जानिए एक्सपर्ट की राय

गियर लीवर को आर्म रेस्ट बनाने की गलती

ड्राइव करते समय एक हाथ स्टेयरिंग पर रखते हैं और दूसरा हाथ गियरलीवर पर रखते हैं, ऐसा सिर्फ हेवी ट्रैफिक के समय करना सही रहता है। ट्राफिक में आपको बार बार गीयर शिफ्ट करना पड़ता है और आपकी गाड़ी की स्पीड भी कम होती है, मगर इसके अलावा अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपनी जान के साथ रिस्क ले रहे होते हैं। हमेशा कार चलाते वक्त अपना हाथ स्टीयरिंग वील पर ही रखें, इससे आपकी गाड़ी के साथ साथ आप भी सुरक्षित रहेंगे।

यह भी पढ़ें: अपनी गाड़ी के टायर्स को ऐसे रखें मेंटेन, ये टिप्स टायर्स की लाइफ बढ़ा देंगे

Tags

Share this story