Cars under 5 lakhs: देश में 5 लाख से भी कम में मिल रहीं sedan car, देखिए बजट में फिट ये गाड़ीयां रहेंगी आपके लिए बेस्ट
आप भी अगर sedan car के प्रति उत्सुकता दिखा रहे हैं. और इन गाड़ीयों के लेने का मूड बना लिया है. तो खरीदने से पहले जान लिजिए कौन सी sedan car रहेंगी आपके लिए बेस्ट. जो आपके बजट में भी फिट हो और गाड़ी का माईलेज भी हिट हो. आजकल सेकेंड हैंड मार्केट काफी जोरो से फैल रहा है. मंहगाई के इस दौर में हर कोई नई कार खरीदने में सक्षम नहीं होता है. इसीलिए कई लोग सेकेंड हैंड गाड़ी खरीद लेते हैं. जो उनके बजट में भी होती हैं और साथ ही अच्छा माईलेज भी देती हैं. इसी कड़ी में आज हम आपके लिए लाएं हैं ऐसे ही बेहतरीन ऑफर्स. दरहसल Mahindra Group की कंपनी Mahindra First Choice की वेबसाइट पर आपको कई शानदार और अच्छी कंडीशन वाली सेडान कार देखने को मिल जाएंगी.
मारुति की ये Sedan Car
Maruti suzuki कि गाड़ीयां देश में काफी प्रचलित रहती हैं. इसके माईलेज और किफायती दाम लोगों को काफी भाते हैं. इसीलिए इस वेबसाइट पर आपको Maruti suzuki Ciaz बहुत ही कम दाम में मिल रही है. इस गाड़ी का 2018 मॉडल बिक्री के लिए पेश किया गया है. यह कार पेट्रोल इंजन के साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. कार मात्र 63 हजार किमी चली हुई है. इसके साथ ही गाड़ी दिल्ली रेजिस्ट्रेशन की है. साथ ही इस कार कि कीमत 7.5 लाख रुपए बिक्री के लिए रखी गई है.
Skoda Octavia
स्कोडा कि गाड़ीयां काफी मंहगी होती हैं. इसीलिए लोग इसे ज्यादा नहीं खरीद पाते हैं. लेकिन स्कोडा ओक्टेविया का 2015 मॉडल मात्र 8 लाख रुपए में बिक्री के लिए रखा गया है. यह कार पेट्रोल इंजन के साथ ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. ये कार भी मात्र 60 हजार किमी तक चली हुई है.
Hyundai कि sedan car Verna
मारुति के साथ Hyundai कि गाड़ीयां भी देश में काफी बिकती हैं. इसकी वरना कार काफी प्रचलित रही है. वेबसाइट पर Hyundai Verna का 2014 मॉडल बिक्री के लिए पेश किया गया है. इसके साथ ही कार मात्र 58 हजार किमी चली हुई है. और कार मालिक कार को 5.5 लाख रुपए में बेचने को तैयार है. ये कार सिल्वर कलर में उपलब्ध है.