Kia EV6 Electric Car को 4 मिनट 30 सेकेंड में चार्ज कर तय करें 100 किमी की दूरी का सफर

 
Kia EV6 Electric Car को 4 मिनट 30 सेकेंड में चार्ज कर तय करें 100 किमी की दूरी का सफर

Electric Car Launch: आजकल बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इलेक्ट्रिक कारों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, इलेक्ट्रिक कार से न तो प्रदूषण होता है और न ही कोई आवाज होती है. किआ कॉर्पोरेशन ने अपने पहली डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल Kia EV6 Electric Car को अपने ग्राहकों से सामने पेश किया था. अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी कई अहम डिटेल्स साझा की है. आइए बताते हैं कि इस कार के बार में...

Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार में 800 वोल्ट और 400 वोल्ट का चार्जिंग सिस्टम मिल रहा है.चार्जिंग की बात करें तो यह EV6 कार को सिर्फ 18 मिनट में 10 फीसदी से 80 फीसद तक चार्ज कर देती है. खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 4 मिनट 30 सेकेंड में इतना चार्ज हो जाती है कि 100 की दूरी तक का सफर आसानी से तय कर सकती है. कंपनी का दावा है कि Kia EV6 इलेक्ट्रिक एसयूवी फुल चार्जिंग पर 510 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी.

WhatsApp Group Join Now

Kia EV6 में मिलेगा दो बैट्री का पैक

Kia EV6 Electric Car को 4 मिनट 30 सेकेंड में चार्ज कर तय करें 100 किमी की दूरी का सफर

Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार में खरीददार को दो बैट्री का पैक दिया जाएगा. वहीं लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 77.4 kWh का बैट्री पैक दिया गया है. वहीं, कार के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 58.0 kWh का बैटरी पैक मिलता है. EV6 GT-line में ये दोनों बैट्री पैक दिए गए हैं. किया कंपनी की यह पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसमें 2-व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक कार EV6 की लंबाई 4,680 mm, चौड़ाई 1,880 mm और ऊंचाई 1,550 mm है. इस कार का व्हीलबेस 2,900 mm का है.

EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के 4-व्हील ड्राइव GT वर्जन में 430kW का डुअल मोटर दिया गया है. यह 740 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि यह वेरिएंट सिर्फ 3.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है. इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 260 किलोमीटर प्रति घंटा है.

ये भी पढ़ें: रेट्रो क्लासिक मोटरसाइकिल XSR 250 को देखकर हो जाएंगे दीवानें, जानें फीचर्स

Tags

Share this story