Cheapest Electric Cars: इन इलेक्ट्रिक कार्स को खरीदना है बेहद आसान, कम कीमत में मिलते हैं शानदार फीचर्स, जानें डिटेल्स

 
Cheapest Electric Cars: इन इलेक्ट्रिक कार्स को खरीदना है बेहद आसान, कम कीमत में मिलते हैं शानदार फीचर्स, जानें डिटेल्स

Cheapest Electric Cars: भारतीय बाजार में कई शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ियां उपलब्ध हैं जिन्हें भारत के लोग खूब पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में जिन्हें देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल इस लिस्ट में Tata Motors से लेकर सीट्रोन इंडिया (Citroen India) की कार भी उपलब्ध हैं. साथ ही इन गाड़ियों में आपको बेहतरीन रेंज के साथ ही जबरदस्त पॉवरट्रेन भी मिलता है. कंपनी ने अपनी इन गाड़ियों में काफी शानदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं.

Cheapest Electric Cars Tata Tiago EV

Tata Motors की सबसे प्रचलित इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी मानी जाती है. टाटा टिआगो ईवी में 19.2kWh और 24kWh के दो बैटरी पैक के विकल्प मिलते हैं. दोनों बैटरी पैक एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़े हैं जो छोटी बैटरी के साथ 61पीएस/110एनएम और बड़ी बैटरी के साथ 75पीएस/114एनएम का आउटपुट जेनरेट करता है. इसमें क्रमशः 250 km से 315 km तक की रेंज मिलती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपए से शुरू होती है.

WhatsApp Group Join Now

Citroen eC3

फ्रांसीसी कंपनी सिट्रोएन की ऑल-इलेक्ट्रिक कार eC3 में एक 29.2kWh का बैटरी पैक मिलता है जिसे एक 57 PS की पॉवर और 143 Nm का टॉर्क आउटपुट देने वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. इसमें 320km प्रति चार्ज की ARAI प्रमाणित रेंज मिलती है. eC3 को 15A प्लग पॉइंट चार्जर से 10 घंटे 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, जबकि एक डीसी फास्ट-चार्जर इसे मात्र 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू होती है.

Tata Nexon EV

टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 14.99 लाख रुपए से शुरू होती है. इसमें एक 30.2 kWh का बैटरी पैक मिलता है. एक बार फुल चार्ज करने पर इसमें लगभग 312 किमी की रेंज मिलती है. इसकी टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा है. इसे फास्ट चार्जर की मदद से केवल 60 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. इस कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: Tata Punch EV जल्द लॉन्च होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी शानदार रेंज, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story