Honda Activa से कम लागत में बेहतर फीचर्स दे रहे ये स्कूटर्स, देखें

 
Honda Activa से कम लागत में बेहतर फीचर्स दे रहे ये स्कूटर्स, देखें

महिलाओं और युवाओं में खासकर आजकल टू-व्हीलर स्कूटर्स में स्कूटी पहली पसंद है . सड़के जिधर देखे चहुंओर स्कूटीज़ से ही अटी पड़ी मिलती है . कम कीमत, लो मेंटेनेंस, बेहतर माइलेज और खास उपयोगिता के चलते स्कूटरों की डिमांड देश में लगातार बढ़ रही है . यहां तक कि बिक्री के मामले में भी स्कूटरों ने कई बार देश की बेस्ट सेलिंग बाइक्स को मात दी है .लेकिन जब आप एक स्कूटर खरीदने की सोचते हैं तो आपकी निगाहें बरबस ही Honda Activa  (होंडा एक्टिवा) पर आकर टिक जाती हैं . बेशक ये देश की बेस्ट सेलिंग स्कूटर है, लेकिन भारी डिमांड के चलते इसकी कीमत भी ज्यादा है और इसका वेटिंग पीरियड भी हाई है .

बहरहाल, हम यहां पर (होंडा एक्टिवा) Honda Activa  के बारे में कुछ नकारात्मक बातें नहीं बता रहे हैं . बल्कि देश के कुछ अन्य ऐसे स्कूटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर होंडा एक्टिवा खरीदने से पहले विचार जरूर करना चाहिएं . तो आइये जानते हैं कुछ बेस्ट स्कूटर्स के बारे में -

WhatsApp Group Join Now

TVS Jupiter

Honda Activa से कम लागत में बेहतर फीचर्स दे रहे ये स्कूटर्स, देखें
image credits :TVS Jupiter/TVS

देश की प्रम़ुख वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स की बेस्ट सेलिंग जूपिटर देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है . बाजार में होंडा एक्टिवा को सबसे कड़ी टक्कर ये स्कूटर ही देती है . कंपनी ने इस स्कूटर में 109.7cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है जो कि 7.47PS की पावर और 8.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है . कंपनी ने इस स्कूटर intelliGo तकनीक के साथ बाजार में उतारा है, इसमें LED लाइट्स, 21 लीटर का अंडर स्टोरेज सीट स्पेस दिया गया है . इसकी कीमत 63,497 लाख रुपये से लेकर 72,472 लाख रुपये के बीच है . 

Yamaha Fascino

Honda Activa से कम लागत में बेहतर फीचर्स दे रहे ये स्कूटर्स, देखें
image credits :Yamaha

आप यामहा की फैसिनो का भी चुनाव कर सकते हैं . कंपनी ने इस स्कूटर में 125cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 8.2PS की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर पिछले मॉडल के मुकाबले 16 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देता है . इस स्कूटर में अंडरसीट USB चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड कट् ऑफ स्विच, डुअल टोन सीट और नए डिजाइन का हेडलैंप दिया गया है . इसका कुल वजन महज 99 किलोग्राम है . इसकी कीमत 69,530 रुपये से लेकर 73,030 रुपये तक है। 

Suzuki Access

Honda Activa से कम लागत में बेहतर फीचर्स दे रहे ये स्कूटर्स, देखें
image credits :Suzuki

जापानी दोपहिया कंपनी सुजुकी की एक्सेस भी अपने सेग्मेंट के बेहतरीन स्कूटरों में से एक है . कंपनी ने इसमें 124cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है जो कि 8.7PS की पावर और 10Nm का टॉर्क जेनरेट करता है . इसमें कंपनी ने LED हेडलाइट्स के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ओवरस्पीडिंग अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं . ये स्कूटर ड्रम और डिस्क ब्रेक के साथ बाजार में उपलब्ध है . इसकी कीमत 70,686 रुपये से लेकर 78,786 रुपये के बीच है। 

Hero Maestro

Honda Activa से कम लागत में बेहतर फीचर्स दे रहे ये स्कूटर्स, देखें
image credits :TVS

हीरो मोटोकॉर्प की Maestro भी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है . ये स्कूटर कुल दो वैरिएंट्स में बाजार में उपलब्ध है . इसमें कंपनी ने 110.9cc  की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है जो कि 8.15PS की पावर और 8.75Nm का टॉर्क जेनरेट करता है . इसमें अंडरसीट USB चार्जर, सर्विस रिमाइंडर, साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसा फीचर दिया गया है . इस स्कूटर का कुल वजन 112 किलोग्राम है . इसकी कीमत 61,950 रुपये से लेकर 63,450 रुपये के बीच है . 

Tags

Share this story