Citroen C3 Aircross: 1.2 लीटर दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ धूम मचाएगी नई सीट्रोन कार, जानें क्या होगा खास
Citroen C3 Aircross: फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सीट्रोन इंडिया (Citroen India) जल्द ही देश में अपनी एक नई कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी अपनी नई Citroen C3 Aircross को इस साल के अंत तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है. इतना ही नहीं इस कार में दमदार इंजन और लाजवाब फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा नई सीट्रोन कार का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और मारुति सुजुकी ब्रीजा (Maruti Suzuki Brezza) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.
Citroen C3 Aircross Powertrain
आपको बता दें कि कंपनी अपनी आगामी कार में एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन प्रदान कराएगी. ये इंजन 110 एचपी की मैक्स पॉवर और 190 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा. इसके साथ ही इसे एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा. हालांकि इसे एक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिल सकता है. कंपनी के अनुसार मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ये कार करीब 18.5 किमी प्रति लीटर तक का ARAI प्रमाणित माइलेज प्रदान करेगी.
Citroen C3 Aircross Features
अब इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी अपनी नई कार में 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.2 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ऑटो स्टॉप स्टार्ट, हिल होल्ड एसिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, एबीएस, एयरबैग जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. हालांकि इस कार में सनरूफ की सुविधा नहीं दी जा रही है.
Citroen C3 Aircross Price
आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इस कार को लगभग 9 से 12 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इस कार की बुकिंग भी सितंबर 2023 से शुरू होने की संभावना है.