Citroen C3 Aircross: 7 सीटर लेआउट में धूम मचाएगी ये नई एमपीवी, Maruti Suzuki Ertiga को देगी पटकनी
Citroen C3 Aircross: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी सीट्रोन (Citroen) जल्द ही अपनी एक नई एमपीवी को देश में लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही इस कार में आपको कई सारी खूबियां देखने को मिल जाएंगी. दरअसल कंपनी अक्टूबर 2023 में अपनी एक नई Citroen C3 Aircross को लॉन्च करने वाली है. इस कार की बुकिंग भी जल्द शुरू होने वाली है. इसके अलावा इस कार को कंपनी C3 कॉमेपैक्ट हैचबैक से ऊपर प्लेस करने वाली है. साथ ही इसमें दमदार पॉवरट्रेन भी दिया जाएगा.
Citroen C3 Aircross
आपको बता दें कि कंपनी की ये आगामी एमपीवी CMP आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी. वहीं इसे कंपनी लोकल लेवल पर तैयार कर रही है. जानकारी के अनुसार कंपनी इस नई एमपीवी में 90 प्रतिशत तक लोकल कंटेट का प्रयोग करने वाली है. इसके अलावा कंपनी इस कार को 5 सीटर और 7 सीटर के दो लेआउट्स के ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारेगी.
Citroen C3 Aircross Engine
अब इसके इंजन की बात करें तो कंपनी इस कार में 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन उपलब्ध कराएगी. ये इंजन 110 पीएस की मैक्स पॉवर और 190 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगी. इसके साथ ही इसे 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया जाएगा. कंपनी के अनुसार ये कार आपको करीब 18 किमी तक का माईलेज देने में भी सक्षम होगी.
Citroen C3 Aircross Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस कार को करीब 11 से 15 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार मारुति सुजुकी एर्टीगा (Maruti Suzuki Ertiga) को भी सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें: Upcoming 5-Door Cars 5 डोर के साथ जल्द धूम मचाएंगी ये नई एसयूवी, मिलेगा दमदार पॉवरट्रेन