Citroen C4 की टेस्टिंग शुरू, जल्द देगी मार्केट में दस्तक, कीमत होगी बेहद कम

 
Citroen C4 की टेस्टिंग शुरू, जल्द देगी मार्केट में दस्तक, कीमत होगी बेहद कम

Citroen C4: Citroen India जल्द ही अपनी एक बेहतरीन कार को भारतीय बाजार में उतारने का प्लान बना रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Citroen C4 को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इस कार पर कंपनी काफी समय से काम कर रही है. इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार में काफी एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही बेहद स्टाइलिश लुक भी प्रदान करा सकती है. साथ ही इस कार में कंपनी काफी शानदार सेफ्टी फीचर्स भी दे सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार की लॉन्चिंग के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है.

Citroen C4 Design

आपको बता दें कि नई सी4 में एक कूपे एसयूवी प्रोफाइल दिया गया है. C4 का एक बड़ा C4 X मॉडल भी है, जिसकी लंबाई 4,600 mm है. बंपी स्टाइल वाले फ्रंट और रियर बंपर को छोड़कर बाकी स्टाइल काफी बेसिक है. यह यूटिलिटी, कंफर्ट और बेहतरीन फीचर्स के साथ एक फैमिली कार है. C4 में क्रोम फिनिश फ्लश-फिटेड हेडलैंप, स्क्वायर ग्रिल, एंगुलर फॉग लैंप और ब्रांड का लोगो दिया गया है. साइड प्रोफाइल क्लीन है. इसमें पीछे की ओर ड्यूल रेक्टेंगुलर टेल लैंप हैं.

WhatsApp Group Join Now

Citroen C4 Expected Launch

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में न्यू जेनरेशन C4 जल्द ही पेश की जा सकती है जबकि थर्ड-जेनरेशन C4 इलेक्ट्रिक के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन में ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है. कंपनी ने हाल ही में भारत में C3 एयरक्रॉस को पेश किया, इसके साथ देश में कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल 4 कारें हैं.

Citroen C4 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इस कार की कीमतों से भी पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 12 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.

यह भी पढ़ें: Citroen C3 Aircross EV इलेक्ट्रिक अवतार में धूम मचाएगी सीट्रोन की नई एसयूवी, तगड़ी मिलेगी रेंज

Tags

Share this story