Citroen की इलेक्ट्रिक कार ने छुड़ाए Hyundai के पसीने, बिक्री में लगाई लंबी छलांग, जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत

 
Citroen की इलेक्ट्रिक कार ने छुड़ाए Hyundai के पसीने, बिक्री में लगाई लंबी छलांग, जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत

Citroen eC3: Citroen India ने हालही में अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स और तगड़ा बैटरी पैक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार ईसी3 (ec3) को भारतीय बाजार में उतार दिया है. इस कार में कंपनी ने काफी धांसू रेंज और शानदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं. कंपनी की इस शानदार इलेक्ट्रिक कार ने बिक्री में काफी लंबी छलांग लगाई है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) की इलेक्ट्रिक कार को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है.

Citroen eC3 Sales Report

आपको बता दें कि पिछले महीने देश में कुल 7,437 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री दर्ज की गई, वहीं मई 2022 में यह आंकड़ा केवल 2,961 यूनिट की बिक्री का था. वहीं सिट्रोन ने अपनी मिनी इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 की बात करें तो मई 2023 में कंपनी ने eC3 की 308 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं जनवरी से मई 2023 तक कंपनी ने 1,661 कारें बेच ली हैं.

WhatsApp Group Join Now

Citroen eC3 Range

कंपनी ने अपनी इस कार में 320 किमी की रेंज प्रदान कराई है. वहीं इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. वहीं इसे डीसी फॉस्ट चार्जर से महज 57 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.

Citroen eC3 Features

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस कार में Android Auto और Apple CarPlay, 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक मैनुअल एसी, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं.

Citroen eC3 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 11.50 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 12.76 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सीट्रोन की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: अरे गजब! इलेक्ट्रिक अवतार में धूम मचाएगी Tata Punch, Citroen eC3 को देगी पटकनी, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story