Citroen EV: कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन देख रह जाएंगे दंग, जानें भारत में कब होगी लॉन्च
Citroen EV: Citroen ने हालही में अपनी एक बेहतरीन कार को ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार मॉय एमी बगी (My Ami Buggy) नाम से इलेक्ट्रिक कार को ग्लोबल बाजार में उतार दिया गया है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही तगड़ी बैटरी पैक भी दी गई है. इतना ही नहीं कंपनी की इस कार में आपको शानदार सेफ्टी फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की इस कार में जबरदस्त रेंज भी दी गई है. हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के कोई संकेत नहीं दिए हैं.
Citroen EV Battery Pack
आपको बता दें कि My Ami इलेक्ट्रिक कार में 5.4 किलोवॉट का बैटरी पैक और 8 हॉर्सपावर जनरेट करने वाली मोटर दी गई है. बताया जा रहा है कि यह लिमिटिड एडिशन व्हीकल है, जिसके कुल 1000 यूनिट्स ही मैन्युफैक्चर की जाएंगी. साथ ही 8 हॉर्सपावर वाली मोटर और 5.4kWh बैटरी पैक के साथ यह 45kmph की टॉप स्पीड पर दौड़ सकती है. रेंज की बात करें तो ये कार आपको एक बार फुल चार्ज में करीब 74 किलोमीटर तक दौड़ लगा सकती है. साथ ही इसमें बैठने के बाद लोगों को खुलेपन का अहसास मिलता है. आपको बता दें कि इस कार का कॉन्सेप्ट 2021 में पेश किया गया था, जिसे लोगों ने काफी शानदार रिस्पॉन्स दिया था.
Citroen EV Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 10.28 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही इस कार में आपको धांसू रेंज और शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. हालांकि इस कार को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: Citroen C3X Honda City को पटकनी देने आ रही नई सीट्रोन कार, तगड़े पॉवरट्रेन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स