Citroen New Car: अब बड़ी फैमली के लिए आ रही कंपनी की ये बेहतरीन कार, जबरदस्त फीचर्स के साथ Renault Triber की होगी छुट्टी

 
Citroen New Car: अब बड़ी फैमली के लिए आ रही कंपनी की ये बेहतरीन कार, जबरदस्त फीचर्स के साथ Renault Triber की होगी छुट्टी

Citroen New Car: सीट्रोन की कई शानदार कार्स भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिसे देश के लोग काफी पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि सीट्रोन अब C3 पर आधारित एक धांसू 7सीटर कार को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको जबरदस्त सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल जाएंगे. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार रेनो ट्राइबर को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

Citroen New Car Design

आपको बता दें कि नई Citroen 7-सीटर SUV में फ्रंट ग्रिल और बम्पर का डिजाइन थोड़ा अलग देखने को मिलेगा. इसके साथ ही इस कार का कोडनेम कंपनी ने सीसी24 रखा है. इसमें फॉग लैंप असेंबली भी C3 हैचबैक से थोड़ा नीचे देखने को मिलेगा. इसके टॉप वैरिएंट में 17 इंच के एलॉय व्हील दिए जा सकते हैं, जबकि निचले वेरिएंट्स में 16 इंच के टायर देखने को मिल सकते हैं. इसकी लंबाई C3 हैचबैक से अधिक होगी, जैसा कि स्पाई तस्वीरों में भी देखा गया है. लेकिन इसके व्हीलबेस में कोई बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं है. 

WhatsApp Group Join Now
Citroen New Car: अब बड़ी फैमली के लिए आ रही कंपनी की ये बेहतरीन कार, जबरदस्त फीचर्स के साथ Renault Triber की होगी छुट्टी
Image Credit- Citroen

Citroen New Car Features

अब आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही शानदार फीचर्स बी देखने को मिल जाएंगे. Citroen की नई 7-सीटर SUV में 10-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी को सपोर्ट मिल सकता है. साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, माउंटेड क्लस्टर के साथ फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, चार स्पीकर, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, डोर एजर वार्निंग और रूफ रेल्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. 

Citroen New Car Engine

कंपनी अपनी इस कार में काफी दमदार इंजन भी उपलब्ध कराया जाएगा. आपको बता दें कि Citroen 7-सीटर SUV में C3 जैसा ही 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.2L, 3-सिलेंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन यूनिट का विकल्प मिल सकता है. जो क्रमशः 110bhp की पॉवर और 190Nm का टॉर्क और 82bhp की पॉवर और 115Nm का प्रोड्यूस करता है.

यह भी पढ़ें: Citroen मार्केट में लॉन्च करेगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, तगड़े फीचर्स के साथ Tata Tiago EV के भी उड़ा जाएंगे तोते, जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story