Citroen की ये जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन की करेगी बोलती बंद, शानदार रेंज के साथ होगी बेहद स्टाइलिश
Citroen की बहुत सी जबरदस्त गाड़ियां भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि सीट्रोन जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी एक नई electric car eC3 का अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार Tata Motors Nexon EV को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.
Citroen electric car
आपको बता दें कि हाल ही में eC3 को ज़ोन चार्जिंग पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज करते हुए देखा गया था. तस्वीर से, हम यह नोट कर सकते हैं कि वाहन मॉडल का एक बेस वेरिएंट था और इसका पिछला हिस्सा काफी क्लियर दिखाई दे रहा था.
Citroen electric car Range
अब आपको बता दें कि ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार में काफी धांसू रेंज भी उपलब्ध करा सकती है. eC3, ICE C3 से पूरी तरह से अलग नहीं दिखता है और आउटगोइंग हैचबैक से पावरट्रेन को छोड़कर लगभग वही लुक कंपनी कायम रखेगी. पिछली रिपोर्टों के अनुसार, यह 30.2 kWh की बैटरी से लैस हो सकता है जो एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देगी.
यह लगभग 84 बीएचपी और 143 एनएम टार्क का उत्पादन करेगा. eC3 के बैटरी पैक का उद्देश्य Tiago EV की तुलना में थोड़ी लंबी रेंज प्रदान करना है, जो एक बार चार्ज करने पर 315 किलोमीटर से अधिक जा सकता है. हालांकि कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन कार कि कीमत से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है.
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट