Best CNG Cars: पेट्रोल के बढ़ते दामों से हैं परेशान तो ले आइये सीएनजी कार, जानें कितना देगी माइलेज

 
Best CNG Cars: पेट्रोल के बढ़ते दामों से हैं परेशान तो ले आइये सीएनजी कार, जानें कितना देगी माइलेज

Best CNG Cars: जब कार की बात हो तो सीएनजी कार का जिक्र तो जरूर होगा. आजकल जहां पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान पर हैं उसी रेट पर आपको सीएनजी भी मिल रही है. फर्क सिर्फ इतना है कि आपको सीएनजी कार माइलेज दोगुना देगी. मतलब अगर पेट्रोल 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे रही है तो सीएनजी 32 या 28 तक का माइलेज दे देगी.

तेजी से बढ़ रही महंगाई की वजह से लोग अपने वाहन पर ज्यादा ईंधन खर्च नहीं करना चाहते हैं. पर्यावरण को क्लीन रखने के लिए भी सीएनजी सबसे बेस्ट ऑप्शन है. पेट्रोल-डीजल से निकल रहे धुएं से हर तरफ वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. ऐसे में अगर आप सीएनजी कार इस्तेमाल करेंगे तो ये सभी के लिए अच्छा होगा.

WhatsApp Group Join Now

Best CNG Cars की आजकल क्या है वैल्यू

कंपनी के दावे के अनुसार, सीएनजी कार एक किलोग्राम CNG में 35.60 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है. मारुति सुजुकी की सिलेरिओ कार CNG पर सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली हैचबैक कार है.

हुंडई औरा सीएनजी की क्या है कीमत

इस कार को 7.74 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ख़रीदा जा सकता है. अगर आप सीएनजी सेडान कार की तलाश में हैं, तो हुंडई औरा भी एक अच्छा ऑप्शन है. इस कार में आपको कंपनी फिटेड सीएनजी दी जाती है. सीएनजी में ये कार 28 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है.

Best CNG Cars: पेट्रोल के बढ़ते दामों से हैं परेशान तो ले आइये सीएनजी कार, जानें कितना देगी माइलेज
aura cng

सबसे ज्यादा डिमांड है टाटा टिआगो सीएनजी की

इस कार की कीमत 6.10 लाख रुपये से 7.53 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है. टाटा की हालिया लॉन्च हैचबैक सीएनजी कार टाटा टिआगो भी एक शानदार ऑप्शन है. इसका माइलेज करीब 26.49 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी हो सकता है.

पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा बिकी मारुति वैगनआर

इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये से 6.19 लाख रुपये है. बेहतर माइलेज के मामले में भी मारुति की ही दूसरी हैचबैक कार, मारुति वैगनआर का नाम आता है. ये कार 32.52 किलोमीटर का माइलेज देती है.

दिलों पर राज करती है हुंडई सैंट्रो CNG

ये कार 6.10 लाख रुपये से 6.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में उपलब्ध है. बजट माइलेज कार में हुंडई की हैचबैक कार सैंट्रो भी अच्छा ऑप्शन है. ये कार 30.48 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है.

इसे भी पढ़ें: Mahindra Alturas G4: लॉन्च हुआ महिंद्रा का नया मॉडल, क्या Fortuner को देगी टक्कर!

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story