CNG Cars: इन सीएनजी गाड़ियों में मिलता है जबरदस्त माईलेज, कीमत 3 लाख से भी कम, जानें डिटेल्स
CNG Cars: देश में सीएनजी गाड़ियों को ज्यादा महत्व दी जाती है. इसका मुख्य कारण इसका माईलेज है. देश में अब लोग ज्यादा माईलेज वाली गाड़ी को ज्यादा पसंद करते हैं. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही शानदार सीएनजी गाड़ियों के बारे में जिनमें आपको शानदार माईलेज के साथ ही जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इतना ही नहीं इन गाड़ियों की कीमत भी काफी कम रखी गई है. इस लिस्ट में Hyundai से लेकर Maruti Suzuki की गाड़ियां भी शुमार हैं. दरअसल सेकंड हैंड गाड़ियों में डील करने वाली ऑनलाइन वेबसाइट कार्स24 इन सीएनजी गाड़ियों को काफी सस्ते में बेचा जा रहा है.
CNG Cars Hyundai i10
आपको बता दें कि वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक यहां 2011 मॉडल की सीएनजी हुंडई आई 10 बिक्री के लिए लिस्ट की गई है. इस कार के लिए 2.4 लाख रुपए की मांग की गई है. कार ग्रे कलर की है और फर्स्ट ओनर है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP-32 है. यह मैनुअल गियरबॉक्स में है और इसका इंश्योरेंस Nov 2023 तक वैलिड है.
Maruti Swift LXI
इसके बाद मारुति सुजुकी स्विफ्ट को भी आप सीएनजी में खरीद सकते हैं. यह 2011 मॉडल वाली कार है, जो अब तक 80,296 km चल चुकी है. इसके लिए 2.68 लाख रुपए की डिमांड की गई है. कार सफेद कलर की है और सेकेंड ओनर है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-5C है.
Hyundai Eon Magna Plus
आपको बता दें कि हुंडई ईयॉन को भी आप सीएनजी में खरीद सकते हैं. यह 2016 मॉडल वाली कार है, जो अब तक 78,758 km चल चुकी है. इसके लिए 2.79 लाख रुपए की डिमांड की गई है. कार सफेद कलर की है और सेकेंड ओनर है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP-14 है.
यह भी पढ़ें: Citroen C3 Aircross EV इलेक्ट्रिक अवतार में धूम मचाएगी सीट्रोन की नई एसयूवी, तगड़ी मिलेगी रेंज