Colour Changing Car: एक बटन दबाकर बदल दें अपनी गाड़ी का रंग, जानें किस कार में है ये बेहतरीन फीचर

 
Colour Changing Car: एक बटन दबाकर बदल दें अपनी गाड़ी का रंग, जानें किस कार में है ये बेहतरीन फीचर

ऑटोमोबाइल सेक्टर में जिस प्रकार बदलाव आ रहे हैं। वह कई तरीकों में ग्राहकों के लिए फायदेमंद हैं। अब जर्मन कार मेकर बीएमडब्ल्यू ऐसी गाड़ी लेकर आई है जो एक बटन दबाकर अपना रंग बदल लेती है। इस खबर में आपको हम कार की जानकारी और खूबियां बता रहे हैं.

किस कंपनी ने पेश की कार

जर्मनी की लग्जरी कार मेकर बीएमडब्ल्यू की तरफ़ से ऐसी कार को पेश किया गया है। जो अपना रंग बदल सकती है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी सूचना दी है। कंपनी ने ट्वीट कर यह भी बताया है कि एक बटन के टच के साथ कार का रंग बदल सकता है। ई इंक युक्त बीएमडब्ल्यू आईएक्स फ्लो पल भर में रंग बदलने में सक्षम होती है.

कितने रंग बदल सकती है कार

अभी कार की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन फिलहाल कार को तीन रंगों में बदला जा सकता है। बटन दबाकर ही कार को सफेद रंग से काले रंग में बदला जा सकता है। इसके अतिरिक्त काले रंग को ग्रे कलर में भी बदल सकते हैं.

कैसे बदलती है रंग

कंपनी ने कार के रंग को बदलने की प्रकिया की जानकारी भी दी है। कंपनी की माने तो यह प्रक्रिया इलेक्ट्रिक सिग्नल से कंट्रोल होती है। जिसे इलेक्ट्रोफोरेटिक तकनीक बोलते है। इसके लिए किसी प्रकार की अतिरिक्त ऊर्जा की जरूरत नहीं होती। इसके तहत सतह पर अलग-अलग रंग के पिगमेंट आ जाते हैं जिससे यह चुने गए रंग को पूरी कार पर कर देती है। कंपनी के ग्रुप डिजाइन के प्रमुख एड्रियन वैन ने बोला है कि यह बीएमडब्ल्यू आईएक्स फ्लो एक उन्नत अनुसंधान और डिजाइन परियोजना है और बीएमडब्ल्यू को आगे की सोच का एक बहुत बड़ा उदाहरण है.

WhatsApp Group Join Now

इसे भी पढ़े: मात्र 6 लाख रुपए से भी कम दाम में मिल रही है Honda City, जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story