200 किमी की रेंज के साथ लॉन्च हुई देश की ये पहली कैफे रेसर bike, आज ही कर सकते हैं मात्र 1000 रुपए में अपने नाम

 
200 किमी की रेंज के साथ लॉन्च हुई देश की ये पहली कैफे रेसर bike, आज ही कर सकते हैं मात्र 1000 रुपए में अपने नाम

भारतीय बाजार में हालही में एक ऐसी दमदार bike लॉन्च हो गई है. जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों कि डिमांड को बढ़ता देख अब सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक गाड़ी ही ज्यादातर बनाने लगी हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि इस bike में आपको 200 किमी कि बेहतरीन रेंज भी मिलेगी. साथ ही कंपनी ने इसमें बेहद ही धांसू फीचर्स उपलब्ध कराएं है. इसीलिए अगर आप भी अपने लिए कोई शानदार इलेक्ट्रिक बाइक लेने कि सोच रहे हैं तो ये धांसू bike आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इस बाइक को आप महज 1 हजार रुपए कि रकम देख बुक भी कर सकते हैं.

इन एडवांस्ड फीचर्स से लैस ये धांसू bike

आपको बता दें कि शुरुआत में इस bike को इंट्रोडक्शन के तौर पर 100 ग्राहकों को केवल 99,999 में दी जाएगी उसके बाद इस बाइक की कीमत में इजाफा किया बाजार में केवल कुछ ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जो कि ARAI अप्रूव्ड हैं. और वेडार उनमें से एक है. इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर 2020 में अपनी Atum 1.0 को लॉन्च किया था, जो कि एक लो-स्पीड बाइक है. कंपनी अब तक अपने इलेक्ट्रिक लो-स्पीड कैफे रेसर की 1,000+ यूनिट बेचे जा चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now
200 किमी की रेंज के साथ लॉन्च हुई देश की ये पहली कैफे रेसर bike, आज ही कर सकते हैं मात्र 1000 रुपए में अपने नाम
Image Credit- Automobile

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में 2.4 kWh की क्षमता का बैटरी पैक है जो कि सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक चलता है इसका इलेक्ट्रिक मोटर 65 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से दौड़ सकता है. इस बाइक को मजबूत ट्यूबलर चेसिस पर बनाया गया है, और इसमें एलईडी इंडिकेटर्स और टेल लैंप दिए गए हैं.

इस बाइक में स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है. ये बाइक कुल पांच रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रेड, ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और स्टील-ग्रे कलर शामिल है. इस bike को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक करेंगे तो इसके बुकिंग अमाउंट 999 रुपए में ट्रांजेक्शन चार्ज शामिल होने के बाद ये अमाउंट 1023 रुपए हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Alto से भी सस्ती Car हो गई लॉन्च, फीचर्स है बेहद जबरदस्त, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story