मात्र 20 हजार में मिल रही CT 100, 70 से ज्यादा का देती है माईलेज जल्दी देखिए ये बंपर ऑफर

  
मात्र 20 हजार में मिल रही CT 100, 70 से ज्यादा का देती है माईलेज जल्दी देखिए ये बंपर ऑफर

सेकेंड हैंड बाइक्स आज कल बहुत डिमांड में चल रही हैं. और अगर कहीं वो 70 से उपर का माईलेज देती है. तो समझ लिजिए कि ये बाइक ज्यादा समय के लिए नहीं रुकेगी. लोग इसे तुरंत खरीद लेंगे. इसीलिए आज हम आपको ऐसे ही एक ऑफर के बारे में बता रहे हैं. जहां आपको Bajaj CT 100 मात्र 20 हजार में मिल जाएगी. इसके साथ ही ये बाइक आपको 70 से ज्यादा का माईलेज भी देती है. दरहसल ये ऑफर एक ऑनलाइन वेबसाइट पर दिया जा रहा है. हालांकि इस बाइक कि एक्स शोरुम कीमत करीब 75 हजार रुपए है. आज भी कई लोगों का मन होता है कि सेकंड हैंड बाइक खरीद लेते हैं. ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च होंगे और आपके पास एक बाइक भी आ जायेगी. तो कुछ लोग पैसों की तंगी के कारण नई बाइक नहीं खरीद पाते हैं.

तो इन्हीं लोगों के लिए आज हम बात करे रहें हैं ऐसे ऑफर की जहां आप मात्र कुछ पैसे खर्च करके अपने साथ एक शानदार Bajaj CT 100 घर ले जा सकते हैं. दरहसल यह ऑफर Carsandbike की ऑनलाइन वेबसाइट पर दिया हुआ है. आज कल ऑनलाइन का बाजार बहुत ही विस्तृत रूप से फैला हुआ है. जहां रोजाना कई लोग अपनी सेकंड हैंड कार या बाइक को बेचते या खरीदते हैं. साथ ही ये आपको डायरेक्ट बेचने वाले से सीधे संपर्क करने का भी ऑप्शन देता है.

मात्र 20 हजार में मिल रही CT 100, 70 से ज्यादा का देती है माईलेज जल्दी देखिए ये बंपर ऑफर
Image Credit- Bajaj

ये हैं Bajaj CT 100 के फीचर्स

इस ऑनलाइन वेबसाइट पर Bajaj CT 100 की कीमत महज 20  हजार रूपए रखी गई है. इसके फीचर्स की बात करें तो यह बाइक ड्रम ब्रेक्स के साथ आती है. बाइक में विशाल 15 लीटर की ईंधन टंकी भी दे रखी है. ये बाइक 25 हजार किलोमीटर चल चुकी है. साथ ही यहां पर इसका काला कलर वैरियंट बिक्री के लिए दिया गया है.

जरूर चेक करें ये डिटेल्स

सेकेंड हैंड गाड़ी लेते समय हमेशा गाड़ी के कागज जरुर चेक करें. साथ ही गाड़ी पर कोई केस या गाड़ी मालिक पर कोई केस तो नहीं है इसका ध्यान अवश्य रखें. साथ ही गाड़ी के पूरे पेपर्स को अच्छे से जांच ले. ऐसा न करने पर आप मुसीबत में भी फंस सकते हैं.

यह भी देखें: Bajaj ने Pulsar रेंज की बढाई कीमतें, जानिए कितनी महंगी हुई बाइक, देखिए नई प्राइस लिस्ट

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी