400KM रेंज के साथ मार्केट में गर्दा उड़ाएगी ये धांसू electric bike, कम कीमत में मिलेंगे बेहद हाईटेक फीचर्स
भारतीय बाजार में कई शानदार electric bike मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Davinci Motors जल्द ही अपनी नई DC100 electric bike को भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. साथ ही इस बाइक में आपको बेहतरीन रेंज के साथ ही जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.
Davinci DC100 electric bike
आपको बता दें कि पिछले महीने डेविंसी ने मिलान, इटली में आयोजित हुई EICMA प्रदर्शनी में यूरोपीय बाजार में अपनी शुरुआत की थी. डेविंसी मोटर के इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजर, रोसन्ना लीबिया ने बताया कि हमें यह घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि CES 2023 अमेरिकी बाजार में हम पहली ऑन-साइट उपस्थिति को रिप्रेजेंट करने जा रहे हैं. यह मोटर शो नई तकनीक के लिए जाना जाता है.
Davinci DC100 Engine
नई Davinci DC100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 998cc का इन-लाइन 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 13,000rpm पर 200PS की पॉवर जेनरेट करता है. रैम एयर असिस्ट के साथ यह पॉवर 10PS और बढ़ जाती है, जबकि 11,500 rpm पर यह इंजन 113.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5 मोड्स के साथ स्पोर्ट्स ट्रैक्शन सिस्टम, इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम, लॉन्च कंट्रोल मोड, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल और क्विक शिफ्टर मिलते हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आने वाली ये धाकड़ इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इसमें आपको करीब 400 किमी तक की रेंज भी देकने को मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: इस electric bike को खरीद आपको भी आ जाएगा मजा, तगड़े इंजन के साथ देती है स्पोर्ट्स बाइक का फील, जानें कीमत