Diesel Cars: ये है सस्ती और दमदार माइलेज वाली डीजल गाड़ियां, जानें फीचर्स और कीमत

 
Diesel Cars: ये है सस्ती और दमदार माइलेज वाली डीजल गाड़ियां, जानें फीचर्स और कीमत

Diesel Cars: भारत में डीजल कारों का क्रेज भले समय से साथ कम हो रहा है और ऑटोमोबाइल कंपनियां भी डीजल कारों को सीमित करने में लगी हैं, लेकिन तब भी डीजल कारें अच्छी-खासी संख्या में बिकती हैं। भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स, ह्यूंदै मोटर्स, किआ मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ ही होंडा जैसी कंपनियों ने हैचबैक, सेडान और सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक से बढ़कर एक डीजल कारों के विकल्प खुले रखे हैं, जिनमें बेस्ट सेलिंग एसयूवी टाटा नेक्सॉन भी है। आप भी अगर नए साल में अपने लिए डीजल गाड़ी देख रहे हैं तो आज हम आपको टॉप सेलिंग और 10 लाख रुपये से सस्ती डीजल कारों के बारे में बताने जा रहे है.

टाटा और ह्यूंदै की डीजल गाड़ियां

देश में पॉपुलर डीजल गाड़ियों की बात करें तो टाटा नेक्सॉन के सबसे सस्ते डीजल वेरिएंट Nexon XM Diesel की कीमत 10 लाख रुपए है। इस एसयूवी की माइलेज 21.19 kmpl तक की है। इसके बाद आपके लिए टाटा अल्ट्रोज भी है, जिसके डीजल वेरिएंट्स की कीमत 7.90 लाख रुपए से शुरू होकर 9.05 लाख रुपए तक जाती है। टाटा अल्ट्रोज की माइलेज 23.03 kmpl तक है। इसके बाद ह्यूंदै मोटर्स की डीजल कारों की बात करें तो ह्यूंदै आई20 डीजल वेरिएंट की कीमत 8.43 लाख रुपये से शुरू होती है। इस प्रीमियम हैचबैक की माइलेज 25 Kmpl तक की है.

WhatsApp Group Join Now

महिंद्रा, होंडा और किआ की डीजल गाड़ियां

भारतीय मार्केट में महिंद्रा ने भी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी300 को डीजल इंजन के साथ भी पेश किया है। महिंद्रा एक्सयूवी300 के डीजल वेरिएंट XUV300 W4 Diesel की कीमत 9.60 लाख रुपए से शुरू होती है। इस एसयूवी की माइलेज 20.1 kmpl तक की है। इसके बाद किआ मोटर्स की पॉपुलर एसयूवी सॉनेट के डीजल वेरिएंट की कीमत 9.05 लाख रुपए से शुरू होती है। सॉनेट डीजल की माइलेज भी शानदार है। आखिर में आपके लिए पॉपुलर सेडान होंडा अमेज भी डीजल ऑप्शन में है, जिसकी कीमत 9.02 लाख रुपए से शुरू होती है। अमेज डीजल की माइलेज 24.7 kmpl तक की है.

इसे भी पढ़े: जल्द ही दस्तक देगी ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारें, कीमत भी बेहद कम, जबरदस्त लुक और फीचर्स के साथ करेगी एंट्री!

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story