अक्टूबर से बंद हो जाएंगे diesel cars, चलाने पर लग सकता है भारी भरकम जुर्माना, अभी जानें फुल डिटेल्स
अक्टूबर से अब डीजल cars बंद होने जा रही है. इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Delhi Government ने ये फैसला लिया है कि अब 1 अक्टूबर से शहर में BS4 Diesel cars बैन हो जाएंगी. इसके साथ ही यदी कोई व्यक्ति इन गाड़ियों को चलाता हुआ पाया जाता है. तो उस पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि देश में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. और सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में देश की राजधानी का नाम भी आता है. इसी को देखते हुए अब दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि दिल्ली में ऑड और इवन का सिस्टम तो पहले से ही लागू किया जा चुका है.
इन वजहों से बंद होगी डीजल cars
आपको बता दें कि नई योजना बीएस-4 चार पहिया डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाएगी, लेकिन आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को छूट मिलेगी. नीति के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में राज्य सरकारें स्टेज 3 के तहत बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल हल्के मोटर वाहनों पर प्रतिबंध लगा सकती हैं. वायु प्रदूषण के चरण 3 को पर्यावरण और वन मंत्रालय द्वारा अनुमोदित एक ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान द्वारा वर्गीकृत किया गया है, जब एक्यूआई 401 और 450 के बीच रहता है. स्टेज 4 तब होता है जब एक्यूआई 450 के निशान को पार करता है.
चरण 4 की स्थिति के मामले में, योजना आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वालों को छोड़कर, शहर में ट्रकों, दिल्ली में पंजीकृत डीजल से चलने वाले cars और भारी माल वाहनों (HGV) के एंट्री पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव देती है.
नीति में यह भी कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में स्थित ईंधन पंपों को उन वाहनों को ईंधन देने की अनुमति नहीं दी जाएगी जिनके पास 1 जनवरी, 2023 से वैध प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं है. दिल्ली और सभी एनसीआर राज्यों को कहा गया है कि वे लंबी दूरी के ट्रकों और अन्य वाणिज्यिक वाहनों को धीरे-धीरे गैस में स्थानांतरित करने के लिए राजमार्गों के साथ-साथ एनसीआर में एक सीएनजी और एलएनजी ईंधन नेटवर्क बनाने की योजना तैयार करें.