Disc Brake Holes: बाइक में डिस्क ब्रेक का क्यों बढ़ रहा क्रेज? जानें इसका राज़

 
Disc Brake Holes: बाइक में डिस्क ब्रेक का क्यों बढ़ रहा क्रेज? जानें इसका राज़

Disc Brake Holes: शहरों और गांव में अब बाइक लोग ज्यादा पसंद करते हैं. पहले स्पोर्ट्स बाइक में डिस्क ब्रेक देखने को मिलते थे लेकिन अब नॉर्मल बाइकों में भी डिस्क ब्रेक मिलने लगा है. वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी देने के लिए अब हर बाइक में डिस्क ब्रेक लगे होते हैं. बाइक में डिस्क ब्रेक होने का एक बड़ा फायदा है. डिस्क ब्रेक लगाने से बाइक कहीं भी और कभी भी रुक जाएगी. इससे बहुत कम घटना होती है. डिस्क ब्रेक होने से बाइक का लुक भी काफी बढ़िया होता है.

Disc Brake Holes: बाइक में डिस्क ब्रेक का क्यों बढ़ रहा क्रेज? जानें इसका राज़

Disc Brake Holes क्यों होते हैं बाइक में

बाइक के डिस्क ब्रेक में छेद होना बहुत जरूरी है. इसके एक नहीं बल्कि दो बड़े फायदे हैं जो आपकी बाइक के साथ-साथ आपकी सुरक्षा के लिए भी बहुत जरूरी है. किसी भी बाइक में लगाए जाने वाले डिस्क ब्रेक की प्लेट, डिस्क पैड के अंदर लगाई जाती है जो डिस्क प्लेट को दोनों तरफ से कवर करके रखती है. जब आप ब्रेक लगाते हैं तो ये डिस्क पैड, डिस्क प्लेट को दोनों तरफ से तेजी से रगड़ते हुए जोर से दबाने लगती हैं जिससे आपकी बाइक रुक जाती है. अगर आप ब्रेक नहीं भी लगाते हैं तो ये डिस्क प्लेट, डिस्क पैड के बीचों-बीच काफी तेजी से रगड़ खाती रहती है. ऐसे में बाइक के डिस्क ब्रेक की प्लेट काफी गर्म हो जाती है.

WhatsApp Group Join Now

डिस्क प्लेट जब पैड के बीचों-बीच घूमते हुए रगड़ खाकर बहुत गर्म हो जाते हैं तो इनकी अत्यधिक गर्मी, उन छेद के रास्ते ही तेजी से बाहर निकलती रहती है. अगर बाइक के डिस्क ब्रेक में छेद न हों तो प्लेट की गर्मी तेजी से बाहर नहीं निकल पाएगी और वो उसका तापमान इतना ज्यादा हो जाएगा कि वो टूट जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Hero की इस शानदार माईलेज बाइक को महज 15 हजार में करें अपने नाम, देती है 80 से भी ज्यादा का माईलेज

Tags

Share this story