क्या आपको पता है Mahindra की हर गाड़ी के नाम के आखिर में “O” क्यों आता है, अभी देखिए इसके पीछे है खास वजह

 
क्या आपको पता है Mahindra की हर गाड़ी के नाम के आखिर में “O” क्यों आता है, अभी देखिए इसके पीछे है खास वजह

आपने देखा होगा कि Mahindra की कुछ गाड़ियों के नाम के आगे O लगा रहता है. जैसे कि Bolero, Scorpio. तो इसके पीछे भी एक खास वजह है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसके पीछे के मुख्या कारण के बारे में. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Mahindra ने अपने गाड़ी के नाम के पीछे O लगाने का सिलसिला किस्मत की वजह से शुरू हुआ है. जिसे अंधविश्वास भी कहा जाता है. कंपनी का मानना है कि अगर वो गाड़ी के नाम के आगे ओ रखते हैं तो उनके सेगमेंट को अच्छा रेस्पॉन्ड मिलता है और मार्केट में सही सेल भी मिलती है. ये बात किसी और ने नहीं बल्कि कंपनी के ही एक अधिकारी ने बताई है.

ये है Mahindra की खास वजह

आपको बता दें कि Mahindra के अलग नाम से चेक करते हैं क्या सही में ऐसा है. के नाम के पीछे O आता है. ऐसे ही महिंद्रा का गाड़ियां आती है. जिनका नाम XUV 500 या 300 है तो उसमें भी अंतर में 0 आता है. जिसे भी बाहर ओ ही कहा जाता है. यानी इन गाड़ियों के नाम भी O से ही खत्म होते हैं. सिर्फ 4 व्हीलर गाड़ियों में ही नहीं 2 व्हीलर गाड़ियों के नाम भी O से ही खत्म होते हैं, जिसमें डूरो, रोडियो, स्टालिओ और पैन्टेरो शामिल है.

WhatsApp Group Join Now
क्या आपको पता है Mahindra की हर गाड़ी के नाम के आखिर में “O” क्यों आता है, अभी देखिए इसके पीछे है खास वजह
Image Credit- Mahindra

महिंद्रा ने अपने नाम के पीछे O लगाने का सिलसिला किस्मत की वजह से शुरू हुआ है. जिसे अंधविश्वास भी कहा जाता है. कंपनी का मानना है कि अगर वो गाड़ी के नाम के आगे ओ रखते हैं तो उनके सेगमेंट को अच्छा रेस्पॉन्ड मिलता है और मार्केट में सही सेल भी मिलती है. ये बात किसी और ने नहीं बल्कि कंपनी के ही एक अधिकारी ने बताई है.

रिपोर्ट में Mahindra एंड Mahindra के Automotive and Farm equipment सेक्टर के प्रेजिडेंट पवन गोयनका ने बताया कि बोलेरो और स्कोर्पियो की सफलता के बाद कंपनी ने गाड़ियों के नाम O से खत्म करना शुरू कर दिया है. ऐसा करना लक्की रहा और इसे जारी रखने का फैसला किया गया. साथ ही उन्होंने बताया, ‘आप इसे महिंद्रा एंड महिंद्रा का अंधविश्वास मान सकते हैं, लेकिन यह हमारे लिए काम करता है.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Alto को आज ही करें अपने नाम, यहां ये कार मिल रही मात्र इतने रुपए में

Tags

Share this story