डबल सेफ्टी वाली मर्सिडीज बेंज नहीं बचा सकी Cyrus Mistry की जान, 7 एयरबैग होने के बावजूद हो गई मौत, जानें इस कार के सेफ्टी फीचर्स

 
डबल सेफ्टी वाली मर्सिडीज बेंज नहीं बचा सकी Cyrus Mistry की जान, 7 एयरबैग होने के बावजूद हो गई मौत, जानें इस कार के सेफ्टी फीचर्स

TATA Sons के पूर्व चेयरमैन Cyrus Mistry की मौत पर सवाल उठने लगे हैं। मिस्त्री मर्सिडीज कार से थे। ये कार सेफ्टी के लिहाज से काफी सुरक्षित मानी जाती है। इसके कई फीचर हैं, जो हादसे की स्थिति में अंदर बैठे लोगों की सुरक्षा करते हैं। जिस मर्सिडीज कार से सायरस मिस्त्री और उनके दोस्त सफर कर रहे थे, उसके फोटो सामने आए है। इसमें साफ दिख रहा है कि कार के आगे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हुआ है, जबकि अंदर कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है।

जबरदस्त सेफ्टी के बावजूद Cyrus Mistry की मौत

मर्सिडीज कार ड्राइव कर रहीं डॉ. अनाहिता पंडोले और उनके बगल की सीट पर बैठे उनके पति गंभीर घायल हैं, जबकि पीछे बैठे सायरस मिस्त्री और उनके एक अन्य दोस्त की मौत हो गई। ऐसे में लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर ये कैसे संभव है कि कार में आगे बैठे लोगों को कुछ नहीं हुआ और पीछे बैठे दोनों लोगों की मौत हो गई? वह भी तब जब अंदर कार को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। यहां तक की मर्सिडीज कार में 7 एयरबैग होते हैं।

WhatsApp Group Join Now
डबल सेफ्टी वाली मर्सिडीज बेंज नहीं बचा सकी Cyrus Mistry की जान, 7 एयरबैग होने के बावजूद हो गई मौत, जानें इस कार के सेफ्टी फीचर्स

पुलिस ने दावा किया है कि हादसे के वक्त आगे बैठे दोनों यात्रियों ने तो सीट बेल्ट पहन रखी थी, लेकिन पीछे बैठे लोगों ने नहीं पहनी थी। ऐसे में जब कार डिवाइडर से टकराई तो पीछे बैठे सायरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले उछलकर आगे की तरफ आ गए होंगे और एयरबैग खुलने से पहले ही उनके सिर में गंभीर चोट लग गई होगी। जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई। पुलिस का ये भी कहना है कि हादसे के वक्त मिस्त्री की कार किसी दूसरे गाड़ी को ओवरटेक कर रही थी और कार की रफ्तार भी तेज थी।

डबल सेफ्टी वाली मर्सिडीज बेंज नहीं बचा सकी Cyrus Mistry की जान, 7 एयरबैग होने के बावजूद हो गई मौत, जानें इस कार के सेफ्टी फीचर्स

मर्सिडीज बेंज में कौन से सेफ्टी फीचर्स होते हैं

दिवंगत भारतीय कारोबारी साइरस मिस्त्री सेफ्टी फीचर्स की भरमार वाली Mercedes Benz GLC 220 D 4Matic प्रोग्रेसिव कार में सफर कर रहे थे। सेफ्टी क्रैश टेस्ट में NCAP ने इस कार को 5-स्टार रेटिंग दी है। 1950cc इंजन वाली इस कार में 7 एयरबैग्स (Airbags) दिए गए हैं। इनमें रियर पैसेंजर कर्टन एयरबैग, ड्राइवर फ्रंटल एयरबैग, फ्रंट पैसेंजर फ्रंट एयरबैग, ड्राइवर नी एयरबैग, ड्राइव साइड एयरबैग शामिल हैं। इस कार का टॉप मॉडल 67.99 लाख रुपये की रेंज में आता है और यह 17.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

इसे भी पढ़ें: अब मात्र इतने रुपए में मिल जाएगी BMW कार, गजब के फीचर्स के साथ मिल रहा छप्परफाड़ ऑफर, अभी जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story