Ducati Diavel V4: इस बाइक को देखकर आपके उड़ जाएंगे होश, तूफानी रफ़्तार से दौड़ेगी डुकाटी, जानें फीचर्स

 
BIKE

Ducati Diavel V4: स्पोर्ट बाइक लवर्स के लिए डुकाटी एक जबरदस्त स्पोर्ट लुक बाइक लेकर आई है. इसके डैशिंग लुक से अच्छी-अच्छी बाइक भी इसके आगे फीकी नज़र आएंगी. इसके दमदार लुक ने सबको दीवाना बना दिया है.बाजार में ऐसी तमाम स्पोर्ट बाइक हैं जो लुक में अच्छी लगती हैं लेकिन डुकाटी को टक्कर देने वाली ऐसी कोई बाइक नहीं है. कंपनी ने एक जबरदस्त मॉडल लांच किया है. इस मॉडल को देखने के बाद सबके पसीने छूट गए हैं. इतनी शानदार बाइक हर किसी की विश लिस्ट में होती है.

Ducati Diavel V4 बाइक के क्या हैं फीचर्स

यह बाइक बहुत जल्द भारतीय बाजार में नजर आने वाली है. Ducati Diavel में 4 राइडिंग मोड (स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन, वेट), ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, 5-इंच का टीएफटी डिस्प्ले, पावर मोड, व्हीलबेस कंट्रोल, पावर लॉन्च, क्रूज कंट्रोल, बैकलिट स्विच, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और डायनेमिक टर्न इंडिकेटर्स देखने को मिलते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Ducati Diavel V4: इस बाइक को देखकर आपके उड़ जाएंगे होश, तूफानी रफ़्तार से दौड़ेगी डुकाटी, जानें फीचर्स

डुकाटी बाइक में इंजन फ्यूल-इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ आता है और इसे राइड-बाय-वायर मिलता है. इस बाइक में एक सिलेंडर डिएक्टिवेशन सिस्टम भी दिया है, जो बाइक के माइलेज को बढ़ाने में मदद करता है. जब यह बाइक कम गति से चल रही होती है, तो सिलिंडर डिएक्टिवेशन सिस्टम सक्रिय हो जाता है और यह केवल उन्हीं सिलिंडरों को सक्रिय करता है जिनकी आवश्यकता होती है.

डुकाटी बाइक में दिए हैं 6-स्पीड ट्रांसमिशन

इस बाइक में 1,158cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलता है. डुकाटी स्पोर्ट्स बाइक में 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जिसे क्विक-शिफ्टर भी मिलता है. इसमें रेडियल माउंटेड ब्रेम्बो स्टिल्मा मोनोब्लॉक फोर पिस्टन कैलिपर्स के साथ फ्रंट में डुअल 330 मिमी सेमी फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक मिलते हैं. डुकाटी बाइक में रियर में 265mm का डिस्क ब्रेक मिलता है, जो 2-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ आता है.

इसे भी पढ़ें: BMW ने अपनी सबसे धाकड़ बाइक से उठाया पर्दा, जबरदस्त फीचर्स के साथ होगा दमदार इंजन, कीमत भी होगी महज इतनी

Tags

Share this story