Ducati Electric Bike: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में तहलका मचाने आ रही डुकाटी की नई बाइक, जबरदस्त पॉवरट्रेन के साथ शानदार होगी रेंज
Ducati Electric Bike: इटालियन बाइक निर्माता कंपनी Ducati जल्द ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी एंट्री मारने की तैयारी कर रही है. हालांकि कंपनी की कई बेहतरीन बाइक्स उपलब्ध हैं जिन्हें युवा खूब पसंद करते हैं. लेकिन अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी कंपनी अपना जलवा बिखेरने की तैयारी में है. जी हां दरअसल कंपनी अपनी एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक पर काफी समय से काम कर रही है. इस बाइक को कंपनी जल्द ही बाजार में पेश कर सकती है. इसमें आपको जबरदस्त पॉवरट्रेन के साथ ही धांसू रेंज मिलने की भी उम्मीद लगाई जा रही है. ये बाइक स्ट्रीटफाइटर वी4 (Street Fighter V4) से मिलती जुलती बाइक साबित हो सकती है. साथ ही इसमें शानदार सेफ्टी फीचर भी दिए जाएंगे.
Ducati Electric Bike Design
नई डुकाटी इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें फ्रंट में एक एलईडी रनिंग लैंप दिया जाएगा. साथ ही इसके फ्यूल टैंक के स्थान पर कंपनी एक तगड़ी बैटरी पैक लगा सकती है. साथ ही इसमें स्प्लिट सीट्स, गोल्डन कलर के फ्रंट फोर्क्स, एलईडी लाइटिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी देखने को मिल सकता है.
Ducati Electric Bike Engine And Range
अब बाइक के इंजन और रेंज की बात करें तो कंपनी अपनी आने वाली नई इलेक्ट्रिक बाइक में 35 किलोवॉट की बैटरी पैक औक एक दमदार इलेक्ट्रिक मोटर फिट करेगी. साथ ही इसमें फॉस्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया जाएगा. जिसकी मदद से आप इस बाइक को महज 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं. साथ ही ये बाइक एक बार फुल चार्ज में करीब 250 किमी तक की रेंज प्रदान करेगी. ई-बाइक में 199 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देखने को मिल सकती है.
Ducati Electric Bike Features
इस आने वाली बाइक के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें कंपनी एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हील कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्यूल डिस्क ब्रेक्स के साथ स्लाइड कंट्रोल जैसे धांसू फीचर्स दिए जाएंगे.
Ducati Electric Bike Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक इस बाइक की कीमत के बारे में कंपनी ने कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 6 से 8 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.
यह भी पढें: Electric Bikes 160 किमी की रेंज के साथ मार्केट में गर्दा उड़ाने आ गईं तीन इलेक्ट्रिक बाइक्स, कीमत मात्र इतनी