Ducati ने अपनी धाकड़ बाइक से उठाया पर्दा, इतना स्टाइलिश लुक देख आप भी रह जाएंगे दंग, जानें डिटेल्स

 
Ducati ने अपनी धाकड़ बाइक से उठाया पर्दा, इतना स्टाइलिश लुक देख आप भी रह जाएंगे दंग, जानें डिटेल्स

Ducati की कई शानदार बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें प्रीमियम बाइक्स कि कैटेगरी में काफी पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी ने हालही में अपनी एक शानदार बाइक से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Ducati ने अपनी नई Scrambler 2023 से पर्दा उठा दिया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई आधिकारी घोषणा नहीं की है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस बाइक को अगले साल भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है.

Ducati Scrambler Engine

आपको बता दें कि Ducati की ये धांसू बाइक एक एंट्री-लेवल मॉडल आइकॉन है, इसमें एक नए हैंडलबार है, जो नीचा है और राइडर के काफी करीब रहता है. सीट को फ्यूल टैंक, ग्राफिक्स और साइड पैनल के साथ फिर से डिजाइन किया गया है. इसमें 803 सीसी, टू-वाल्व, डेस्मोडुओ इंजन है, जो एयर-ऑयल कूल्ड है. यह 8,250 आरपीएम पर 73 बीएचपी और 7,000 आरपीएम पर 65 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसे सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

WhatsApp Group Join Now
Ducati ने अपनी धाकड़ बाइक से उठाया पर्दा, इतना स्टाइलिश लुक देख आप भी रह जाएंगे दंग, जानें डिटेल्स
Image Credit- Ducati

Scrambler Features

अब आपको इस बाइक के फीचर्स के बारे में बताएं तो कंपनी ने इसमें दो राइडिंग मोड वेट और रोड दिए गए हैं. फिर ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलईडी लाइटिंग स्टैंडर्ड और एक नया 4.3-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. डुकाटी एक एक्सेसरी के रूप में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मॉड्यूल भी पेश कर रहा है. एक छोटा फेंडर, एक रियर फेंडर के बिना एक टेल, एलॉय पर लाल टैग, एक टर्मिग्नोनी साइलेंसर, डुकाटी  एलईडी टर्न सिग्नल  और स्टैंडर्ड क्विक शिफ्टर मिलता है.

यह भी पढ़ें: Ducati की इस क्रूज़र बाइक से उठा पर्दा, जबरदस्त स्टाइलिश लुक के साथ बीएमडब्लू की बाइक की करेगी छुट्टी, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story