स्पोर्ट्स सेगमेंट में लॉन्च हुई ये धांसू bike, KTM, BMW सब हो गई इसके आगे फेल, अभी जानें कीमत

 
स्पोर्ट्स सेगमेंट में लॉन्च हुई ये धांसू bike, KTM, BMW सब हो गई इसके आगे फेल, अभी जानें कीमत

भारतीय मार्केट में हालही में एक बहुत ही बेहतरीन स्पोर्टस bike लॉन्च हुई है. जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि देश में Ducati ने अपनी एक बेहद ही धांसू बाइक Street Fighter V4SP को लॉन्च कर दिया है. जिसे देख लोग काफी खुश लग रहे हैं. इसके लॉन्च के साथ ही मार्केट में कंपटीशन और गरम होता नजर आ रहा है. आपको बता दें कि देश में स्पोर्ट्स सेगमेंट में फिलहाल KTM, BMW और Royal enfield का पूरी तरह से दबदबा है. लेकिन अब इस bike के आने से इन कंपनियों कि हवा कुछ टाइट हो सकती है. लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी कि ये बाइक मार्केट में अपना कितना कमाल दिखा पाती है.

ये है Ducati की नई bike

आपको बता दें कि इस bike के बॉडी पैनल में आकर्षक ग्राफिक्स देखने को मिल जाते हैं. इस बाइक में मैंट ब्लैक कलर का उपयोग किया गया है. इसके विंग्स में मैट कार्बन फिनिश मिल जाता है. कंपनी ने इस बाइक के फ्यूल टैंक को रेड लाइन के साथ ब्रश एल्युमिनियम शेड के साथ डिजाइन किया है.

WhatsApp Group Join Now
स्पोर्ट्स सेगमेंट में लॉन्च हुई ये धांसू bike, KTM, BMW सब हो गई इसके आगे फेल, अभी जानें कीमत
Image Credit- Ducati

Ducati Street Fighter V4SP bike में 1,103 सीसी का इंजन लगाया गया है. यह एक डेस्मोसोडिसी स्ट्रैडेल वी4 इंजन है. इस इंजन की क्षमता 13,000 आरपीएम पर 208 एचपी की अधिकतम पावर और 9500 आरपीएम पर 123 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है. इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स कंपनी ऑफर करती है.

इसके साथ ही bike में कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, 9 डिस्क एसटीएम ईओ एसबीएके ड्राई क्लच जैसे फीचर्स कंपनी उप्लब्ध कराती है. कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन बाइक को 34.99 लाख की शुरूआती एक्सशोरूम किमत पर मार्केट में पेश किया है. इस बाइक की बुकिंग भारत मे डुकाटी की आधिकारिक डीलरशिप के जरिए की जा सकती है और इस बाइक की डिलीवरी भी कंपनी जल्द शुरू कर देगी.

यह भी पढ़ें: Honda की ये कार हो गई 3 लाख रुपए सस्ती, कंपनी ने दिया लोगों को आज ही खरीदने का मौका, अभी जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story