Electric Bike: मात्र 80 रुपए में दिल्ली से लखनऊ दौड़ेगी ये जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइक, दमदार रेंज और फीचर्स देख हो जाएंगे दंग!
हैदराबाद में स्टार्टअप EV ब्रांड Gravton Motors भारतीय मार्केट में दमदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक Gravton Quanta की बिक्री करती है. कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिर्फ 80 रुपये में 800 किमी तक चलाया जा सकता है. महंगे पेट्रोल के दौर में जो लोग अपने लिए एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की खोज कर रहे हैं, उनके लिए हम इस इलेक्ट्रिक बाइक की पूरी जानकारी लेकर आए हैं. इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक अलग तरह का डिजाइन दिया गया है. खास बात है कि यह कन्याकुमारी से खारदुंग ला (Kanyakumari to Khardung La) तक का सफर तक करने वाला देश की पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भी है.
Gravton Quanta के फीचर्स
इस बाइक में स्वैपेबल बैटरी दी गई है, जो 320 किमी की रेंज दिया करती है. इसमें 3KW BLDC मोटर दी गई है. मोटर 170Nm टॉर्क जेनरेट करती है. मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे की है. इसमें 3 kWh डिटैचेबल बैटरी आपको मिलती है, जो एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की रेंज प्रदान करती है. इसमें एक साथ दो बैटरी रखी जा सकती हैं, जिसके जरिए रेंज बढ़कर 320KM हो जाती है. यानी पहली बैटरी के चार्ज खत्म होने पर स्वैप किया जा सकता है. टू-मोड चार्ज से फास्ट चार्जिंग के जरिए 90 मिनट में बैटरी को चार्ज कर सकते है. यह बाइक 1 किमी/मिनट की दर से चार्ज करती है. नॉर्मल मोड में 3 घंटे में बैटरी चार्ज की जा सकती है. कंपनी पांच साल की बैटरी वारंटी और आसान रिप्लेसमेंट की सुविधा दी गई है. इसमें आपको समार्ट ऐप के जरिए रोडसाइड असिस्टेंस, मैपिंग सर्विस स्टेशन, रिमोट लॉक/अनलॉक और लाइट को चालू या बंद करने जैसी सुविधाएं दी जाती हैं.
क्या है कीमत और कलर ऑप्शन
यह बाइक भारत में तीन कलर ऑप्शन- रेड, व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध है। कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी कीमत 1,15,000 रुपये है.
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट