Electric Bikes: 160 किमी की रेंज के साथ मार्केट में गर्दा उड़ाने आ गईं तीन इलेक्ट्रिक बाइक्स, कीमत मात्र इतनी

 
Electric Bikes: 160 किमी की रेंज के साथ मार्केट में गर्दा उड़ाने आ गईं तीन इलेक्ट्रिक बाइक्स, कीमत मात्र इतनी

Electric Bikes: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक्स उपलब्ध हैं जिन्हें देश के लोग खूब पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक बाइक्स के बारे में जिसे हालही में मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि एक स्टार्टअप कंपनी ने अपनी तीन इलेक्ट्रिक बाइक्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इन बाइक्स में आपको शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इनका लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है.

Electric Bikes

आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी तीन इलेक्ट्रिक बाइक्स बाजार में उतारी हैं. Pony, रैंबलर और राइनो नामक इन बाइक्स के लॉन्च होने के साथ ही इनकी सेल तेजी से बढ़ रही है. खास बात ये है कि इन्हें कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि आपकी हर जरूरत और बजट में ये फिट बैठेंगी. वहीं कंपनी ने इसे नॉर्मल एसी चार्जर के साथ लॉन्च किया है जो इन्हें फुल चार्ज करने में सिर्फ 5 घंट का समय लगाता है. वहीं 3 घंटे के समय में आप इसे 80 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Electric Bikes Pony

अब आपको बता दें कि कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली और किफायती बाइक्स में पॉनी का नाम सबसे ऊपर है. ये एक मिनी बाइक है जिसमें 300 वॉट की मोटर दी गई है. बाइक सिंगल चार्ज में 32 किलोमीटर की रेंज देती है. इसे सिटी बाइक के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है. अपने स्लीक लुक्स के चलते ये स्टूडेंट्स की पसंद बनती जा रही है.

Rambler

इसके साथ ही कंपनी की दूसरी बाइक को पूरी तरह से सिटी बाइक के तौर पर देखा जा सकता है. इसमें 500 वॉट की मोटर का इस्तेमाल किया गया है. जो सिंगल चार्ज में 88 किलोमीटर की रेंज देती है. मोटरसाइकिल के लुक्स और इसकी रेंज यूएसपी के तौर पर देखी जा रही है.

Rhino

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राइनो कंपनी की सबसे दमदार ई बाइक है. इसे माउंटेन साइकिल के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है. बाइक में 1000 वॉट की मोटर मिलती है जो 85 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इस बाइक की रेंज सबसे ज्यादा है और ये 160 किमी. तक सिंगल चार्ज में चल सकती है. एडवेंचर लवर्स के लिए ये बाइक बेस्ट है क्योंकि इसे कच्चे और खराब रास्तों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है.

Electric Bikes Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने राइनो की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 2.47 लाख रुपए रखी है. वहीं रैंबलर 1.07 लाख रुपए और पॉनी 41 हजार रुपए में उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: BYD Electric Car बीवाईडी जल्द पेश करेगी एक शानदार इलेक्ट्रिक कार, 1000 किमी से भी ज्यादा की मिलेगी रेंज

Tags

Share this story