इलेक्ट्रिक कार Jaguar I-Pace हुई लांच, इतने कम समय में पकड़ती है 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
Electric Car Launch: जैगुआर ने बुधवार को अपनी इलेक्ट्रिक कार Jaguar I-Pace को लांच कर दिया है. यह एक दिलचस्प इलेक्ट्रिक एसयूवी है क्योंकि इसे एक नए आर्किटेक्चर के इर्द-गिर्द तैयार किया गया है. डिजाइन के मामले में Jaguar I-Pace बिल्कुल यूनिक है. जैगुआर (Jaguar) आई-पेस में 90kWh लिथियम-आयन बैटरी का लगाया गया है. जो कि 394bhp की पावर और 396Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है. कंपनी का दावा है कि यह कार केवल 4.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे तक रफ्तार पकड़ सकती है.
इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट्स में हुई लांच
Jaguar अपनी इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को 3 वेरिएंट्स एस, एसई और एचएसई में लांच किया गया है. आपको बता दें कि इस कार की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये से 1.2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी जा सकती है. हालांकि अभी कीमत तय नहीं की गई है. यह इलेक्ट्रिक कार नई जैगुआर (Jaguar) आई-पेस (I-Pace) भारत में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी और आगामी ऑडी ई-ट्रॉन (Audi e-tron) को टक्कर देगी.
Jaguar I-Pace में यह है खूबी
वहीं इस ऑल-इलेक्ट्रिक जैगुआर की टॉप स्पीड 200kmph तक की होगी. इस कार को 7kW एसी वॉल बॉक्स के उपयोग से 10 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. आई-पेस की बैटरी को 100kW के रैपिड चार्जर के प्रयोग से 45 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: मारुति सुजुकी के सभी मॉडल के दाम बढ़ेंगे, जानिए क्या है वजह…