Sony Electric Car: जल्द आ रही है सोनी की पहली इलेक्ट्रिक कार! अब Tesla की बढ़ेगी टेंशन

 
Sony Electric Car: जल्द आ रही है सोनी की पहली इलेक्ट्रिक कार! अब Tesla की बढ़ेगी टेंशन

इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की मशहूर निर्माता सोनी (Sony) अब इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल मार्केट में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है। कंपनी ने कुछ ही समय पहले अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) का खुलासा किया है। कंपनी यूएसए के लॉस वेगास में 4 जनवरी से होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2023) में इस कार को लोगों के सामने पेश करेगी.

हम आपको ये बता दें कि सोनी इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को जापानी कार निर्माता होंडा के साथ जॉइंट वेंचर में तैयार कर रही है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि कंपनी इस कार का उत्पादन 2026 में शुरू करेगी। इसे शुरूआती तौर पर यूरोप और यूएसए के मार्केट के लिए ही लाया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

ऑटोनोमस फीचर्स से है लैस

एक रिपोर्ट की माने तो , सोनी की इलेक्ट्रिक कार लेवल-3 ऑटोनोमस ड्राइविंग तकनीक से लैस होगी। आपको यह भी बता दें कि इस तकनीक की मदद से कार अपने आप चलने में सक्षम हो जाती है। इसके लिए गाड़ी में कई जगह कैमरे लगाए जाते हैं। कार का आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस कार के आस-पास के ट्रैफिक को देखते और समझते हुए कार को यह बताता है कि उसे कैसे चलना है.

यह भी सुनने में आ रहा है कि इस इलेक्ट्रिक कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम को सोनी प्लेस्टेशन 5 के फुल वर्जन में बदला जा सकेगा। मतलब यह है कि आप इसके अंदर बैठे-बैठे वीडियो गेम भी खेल सकते हैं.

फुल लग्जरी होगी सोनी की इलेक्ट्रिक कार

रिपोर्ट की माने तो , सोनी होंडा मोबिलिटी (Sony Honda Mobility) की ये इलेक्ट्रिक कार लग्जरी सेगमेंट में उतारी जाएगी। यानी कि ये इलेक्ट्रिक कार आम लोगों के बजट से बाहर होगी.

सोनी होंडा मोबिलिटी ने इसकी बुकिंग वर्ष 2025 के मध्य में शुरू करने की घोषणा की है। इस वर्ष के शुरूआत में आयोजित 2022 सीईएस में सोनी ने अपनी कॉन्सेप्ट कार Vision S-02 से पर्दा उठाया था.

इसे भी पढ़े: Maruti Baleno: मारुती बलेनो में अब मिलेंगे नए फीचर्स, जानें इसमें क्या है बदलाव?

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story